स्वतंत्र आवाज़
word map

युवाओं केलिए रोज़गार बढ़े-प्रधानमंत्री

नवनियुक्त 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

भारतीय युवाओं के नवाचार से दुनिया भी लाभांवित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 April 2025 05:43:54 PM

pm appointment letters distributed to 51000 newly appointed youth.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से आज देशभर में आयोजित रोज़गार मेले में केंद्रीय कर्मचारी राजस्व विभाग, कार्मिक एवं लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में नवनियुक्त 51000 से अधिक युवाओं को रोज़गार नियुक्ति पत्र वितरित किए। नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि अब समय आ गया हैकि वे अपने जीवन के अगले चरणों को न केवल खुद केलिए, बल्कि राष्ट्र केलिए भी समर्पित करें। उन्होंने कहाकि उनमें जनसेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए और जब कोई व्यक्ति अपनी सेवा केप्रति सर्वोच्च सम्मान केसाथ काम करता है तो उन प्रयासों से राष्ट्र को एक नई दिशा में ले जाने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहाकि किसीभी राष्ट्र की प्रगति और सफलता की नींव उसके युवाओं में निहित है एवं युवा राष्ट्र निर्माण में भागीदार होते हैं तो देश तेजीसे विकास करता है और विश्वभर में अपनी उल्लेखनीय पहचान भी बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत के युवा अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार से दुनिया को अपनी अपार क्षमता दिखा रहे हैं और सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही हैकि देश के युवाओं केलिए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर बढ़ते रहें। उन्होंने कहाकि स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहल युवाओं केलिए रोज़गार के नए अवसर पैदा कर रही हैं, इनके माध्यम से सरकार भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने केलिए एक खुला मंच प्रदान कर रही है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप इस दशक में भारत के युवाओं ने देश को प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के क्षेत्रमें अग्रणी स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने यूपीआई, ओएनडीसी और जीईएम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सफलता पर प्रकाश डाला, जो दर्शाता हैकि कैसे युवा डिजिटल अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलावों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि भारत डिजिटल लेनदेन में दुनिया में अग्रणी है और इस उपलब्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा युवाओं को जाता है। प्रधानमंत्री ने कहाकि बजट में घोषित विनिर्माण मिशन का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देना और युवाओं को वैश्विक स्तरपर मानकीकृत उत्पाद बनाने के अवसर प्रदान करना है, इससे न केवल देशभर में लाखों एमएसएमई और छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी, बल्कि देशभर में रोज़गार के नए अवसर भी खोलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेख कियाकि आईएमएफ ने हालही में कहा हैकि भारत दुनिया की सबसे तेजीसे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, इस वृद्धि के कई पहलू हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण आनेवाले दिनों में सभी क्षेत्रोंमें रोज़गार के अवसरों में वृद्धि है। प्रधानमंत्री ने कहाकि हाल के दिनों में ऑटोमोबाइल, फुटवियर उद्योगों ने उत्पादन और निर्यात में नए रिकॉर्ड हासिल किए हैं, जिससे युवाओं केलिए रोज़गार के पर्याप्त अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहाकि पहलीबार खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को पार कर लिया है, जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रोंमें लाखों नए रोज़गार पैदा हुए हैं। अंतर्देशीय जल परिवहन में हालकी उपलब्धियों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहाकि 2014 से पहले अंतर्देशीय जल परिवहन के माध्यम से सालाना केवल 18 मिलियन टन माल की आवाजाही होती थी, इसवर्ष माल की आवाजाही 145 मिलियन टन से अधिक हो गई है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय इस दिशा में लगातार नीति निर्माण और निर्णय लेने को दिया। प्रधानमंत्री ने ये उपलब्धियां पूरे देश में युवाओं केलिए रोज़गार के नए अवसर पैदा कर रही हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि मुंबई जल्द ही विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)-2025 की मेजबानी करेगा, युवाओं पर केंद्रित इसका आयोजन युवा रचनाकारों को पहली बार ऐसा मंच प्रदान करेगा, यह शिखर सम्मेलन मीडिया, गेमिंग और मनोरंजन के क्षेत्र में नवाचार करने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मनोरंजन स्टार्टअप को निवेशकों और उद्योग के दिग्गजों से जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे यह दुनिया के सामने अपने विचारों को पेश करने का सबसे बड़ा मंच बन जाएगा। उन्होंने कहाकि युवाओं को कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से एआई, एक्सआर और इमर्सिव मीडिया के बारेमें जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहाकि वेव्स भारत के डिजिटल कंटेंट के भविष्य को ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने भारत के युवाओं की समावेशिता की सराहना की और इस बातपर प्रकाश डालाकि समाज का हर वर्ग देश की उपलब्धियों में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहाकि भारत की बेटियां आगे बढ़ रही हैं, उन्होंने हालही में यूपीएससी के नतीजों का हवाला दिया, जहां शीर्ष दो स्थान महिलाओं ने हासिल किए और शीर्ष पांच में से तीन टॉपर महिलाएं हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि नौकरशाही से लेकर अंतरिक्ष और विज्ञान तकके क्षेत्रोंमें महिलाएं नई ऊंचाइयों को छू रही हैं एवं हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों, बीमा सखियों, बैंक सखियों और कृषि सखियों जैसी पहलों से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहाकि हजारों महिलाएं अब ड्रोन दीदी के रूपमें काम कर रही हैं, वे अपने परिवारों और गांवों के लिए समृद्धि सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहाकि देश में 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें 10 करोड़ से अधिक महिलाएं शामिल हैं, इन समूहों को मजबूत करने के लिए सरकार ने उनके बजट को पांच गुना बढ़ाया है और 20 लाख रुपये तकके जमानत मुक्त ऋण का प्रावधान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मुद्रा योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी महिलाएं हैं, देश में 50000 से अधिक स्टार्टअप में महिलाएं निदेशक हैं। उन्होंने कहाकि विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के परिवर्तनकारी बदलाव भारत के विकास के संकल्प को मजबूत कर रहे हैं और रोज़गार-स्वरोज़गार के अधिक अवसर पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि जब कोई व्यक्ति जिम्मेदारी के पद पर पहुंचता है तो नागरिक के रूपमें उसके कर्तव्य और भूमिकाएं और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान पर प्रकाश डाला और सभीको प्रकृति केप्रति कृतज्ञता और सेवा के भाव के रूपमें अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने केलिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक स्वस्थ जीवन शुरू करने का शानदार अवसर है एवं स्वास्थ्य न केवल व्यक्तियों, बल्कि कार्यकुशलता और राष्ट्र की उत्पादकता केलिए भी जरूरी है। प्रधानमंत्री ने क्षमता विकास केलिए मिशन कर्मयोगी पहल का उपयोग करने केलिए कहा। उन्होंने नवनियुक्तों से कहाकि उनकी भूमिका का उद्देश्य केवल पद धारण करना नहीं है, बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक की सेवा करना और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना है। प्रधानमंत्री ने उनको 140 करोड़ भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने केलिए समर्पणभाव से कार्य करने केलिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]