स्वतंत्र आवाज़
word map

'देश की संस्कृति को आत्‍मसात करें आईएफएस'

आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट

आईएफएस के 2023 बैच में हैं 15 राज्यों से 36 प्रशिक्षु अधिकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 30 August 2024 12:42:12 PM

ifs trainee officers met prime minister narendra modi

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा-2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैच में 15 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सुझाव दियाकि वे हमेशा देश की संस्कृति को गर्व और गरिमा केसाथ आत्‍मसात करें एवं जहांभी पदस्‍थापित हों, उसे प्रदर्शित करें। प्रशिक्षु अधिकारियों ने देश की विदेश नीति की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री से अपने आगामी नए कार्यभार और कार्यप्रणाली के बारेमें सुझाव एवं मार्गदर्शन मांगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने करियर की सफलता केलिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके व्यक्तिगत आचरण सहित जीवन केसभी क्षेत्रोंमें औपनिवेशिक मानसिकता पर काबू पाने और इसके बजाय खुदको देश के गौरवशाली प्रतिनिधि के रूपमें पेश करने की बात कही। प्रधानमंत्री ने उनसे इस बात पर भी चर्चा कीकि विश्व मंच पर भारत के बारेमें धारणा कैसे बदल रही है। उन्होंने कहाकि अब हम विश्‍व केसाथ समान स्तरपर परस्पर सम्मान और गरिमा केसाथ जुड़ते हैं। उन्होंने यह भी चर्चा कीकि भारत ने अन्य देशों की तुलना में कोविड महामारी को कैसे और सफलता से संभाला। प्रधानमंत्री ने तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशामें देश के आगे बढ़ने का भी उल्लेख किया। नरेंद्र मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अपने प्रेरक संबोधन में सुझाव दियाकि वे विदेश में तैनाती के दौरान भारतीय समुदाय केसाथ ज्यादा से ज्यादा संपर्क बढ़ाएं और उनकी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]