स्वतंत्र आवाज़
word map

डीपी वर्ल्ड एशिया कप एक नया अवतार!

एसीसी व डीपी वर्ल्ड की संयुक्त क्रिकेट टाइटल स्पॉंसरशिप

जय शाह एवं सुलेमान का एशिया में क्रिकेट का नया टाइटल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 August 2022 06:46:23 PM

dp world asia cup-2022

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल और डीपी वर्ल्ड की संयुक्त रूपसे नए टाइटल स्पॉंसरशिप छह देशों केबीच चल रहे पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखाई दे रही है। एशिया कप अब डीपी वर्ल्ड एशिया कप-2022 के नामसे जाना जा रहा है। पूरे महाद्वीप के क्रिकेट स्टार एशिया कप के दूसरे टी20 संस्करण में पूरी तैयारी से आए हैं। एशिया क्रिकेट कप दुबई में शारजाह में 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान केबीच क्रिकेट मैच केसाथ शुरू हो चुका है और दूसरा मैच कल भारत-पाकिस्तान केबीच खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया। यह एशिया कप 11 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा। एसीसी प्रेसिडेंट जय शाह ने इस स्पॉंसरशिप पर कहा हैकि वे एशिया क्रिकेट कप-2022 के टाइटल स्पॉंसर के तौरपर डीपी वर्ल्ड केसाथ आनेसे बेहद खुश हैं, एशिया कप एक प्रतिष्ठित आयोजन है और डीपी वर्ल्ड जैसे सम्मानित पार्टनर की हिस्सेदारी स्वागत योग्य है।
डीपी वर्ल्ड एशिया कप में नए लुक में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें शामिल हैं। इसके अलावा क्वालिफिकेशन राउंड के विजेता सिंगापुर, कुवैत, हॉन्गकॉन्ग और यूएई भी इस टूर्नामेंट के हिस्सा हैं। डीपी वर्ल्ड एशिया कप में कुल 13 मैच हैं, जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स कर रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान केबीच हुआ। फाइनल मैच 11 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चौथा मौका है, जब एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया है। डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेमान ने कहाकि वे 2022 एशिया कप केलिए अपनी टाइटल स्पॉंसरशिप से बहुत खुश हैं, इस पार्टनरशिप से हमें दुबई में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट मेसे एक का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जो इस पूरे इलाके की नई खेल राजधानी है। उन्होंने आयोजकों, टीमों और खिलाड़ियों को उनकी सफलता केलिए शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब हैकि एसीसी की स्थापना 1983 में हुई थी, ताकि एशिया में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके, फिलहाल इसके 24 सदस्य संगठन हैं। डीपी वर्ल्ड का मुख्यालय दुबई में है और यह पूरी दुनिया में स्मार्ट एंड-टू-एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी है, जिससे कारोबार को बढ़ावा दिया जा सके। छह महाद्वीपों के 78 देशों में मौजूदगी केसाथ और 97,000 से ज़्यादा अलग-अलग तरह के पेशेवरों की टीम केसाथ डीपी वर्ल्ड अपने ग्राहकों और पार्टनर्स को बेजोड़ मूल्य उपलब्ध कराने केलिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का क्रिकेट केसाथ नाता गहरा होता जा रहा है, वर्ष 2020 में डीपी वर्ल्ड अपनी वैश्विकस्तर की लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञता और नेटवर्क के दमपर टीम का सपोर्ट करने केलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का वैश्विक लॉजिस्टिक्स पार्टनर बना। इस वर्ष अगस्त में डीपी वर्ल्ड दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख क्रिकेट एसोसिएशन मेसे एक लॉयंस क्रिकेट का स्पॉंसर बना है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]