स्वतंत्र आवाज़
word map

मौसम विज्ञानी आकंड़ा संप्रेषण नीति जारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 13 May 2013 10:27:40 AM

नई दिल्‍ली। जल संसाधन मंत्रालय ने जल-मौसम विज्ञान आकंड़ा संप्रेषण नीति 7 मार्च 2013 को प्रतिक्रिया के लिए जारी की है। ऐसा राष्‍ट्रीय जल नीति 2012 की सिफारिशों को ध्‍यान में रखकर किया गया है, लेकिन इसमें राष्‍ट्रीय सुरक्षा संबंधी वर्गीकृत आकंड़े शामिल नहीं हैं। जल-मौसम विज्ञान आकंड़ा संप्रेषण नीति 2013 में सभी गैर-वगीकृत (वॉटर इयर बुक, वॉटर क्‍वालिटी इयर बुक, वॉटर सेडिमेंट इयर बुक, ग्राउंड वॉटर इयर बुक में प्रकाशित) आकंड़ों को वेब आधारित जल संसाधन सूचना प्रणाली वेबसाइट पर डालने की व्‍यवस्‍था है, ताकि वेब पंजीकृत यूज़र निशुल्‍क डाउनलोड कर सकें।
पाकिस्‍तान में गिरने वाली सिंधु बेसिन तथा अन्‍य नदियों और उनकी सहायक नदियों तथा बंग्‍लादेश, म्‍यांमार में गिरने वाली गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना बेसिन और अन्‍य नदियां और उसकी सहायक नदियों को वर्गीकृत आकंड़ों के रूप में रखा गया है। वर्गीकृत आंकड़ों को जारी करने संबंधी अनुरोध की समीक्षा करने के लिए वर्गीकृत डाटा जारी करने संबंधी समिति बनाने का प्रस्‍ताव है। जल-मौसम विज्ञान आकंड़ा संप्रेषण नीति-2013 जल संसाधन मंत्रालय के वेबसाइट wrmin पर उपलब्‍ध है। इस नीति के क्रियान्‍वयन से सभी गैर वर्गीकृत आंकड़ों तक पहुंच और वर्गीकृत आंकड़ा प्राप्‍त करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]