स्वतंत्र आवाज़
word map

सार्वजनि‍क क्षेत्र टेक्‍नोलॉजी में आगे बढ़े

राष्‍ट्रपति‍ ने स्‍कोप उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार प्रदान कि‍या

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 April 2013 06:29:01 AM

pranab mukherjee presented the scope meritorious awards, on the occasion of the fourth public sector day function

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति‍‍ प्रणब मुखर्जी ने चौथे सार्वजनि‍क क्षेत्र दि‍वस के अवसर पर शुक्रवार को वि‍ज्ञान भवन नई दिल्‍ली में आयोजि‍त समारोह में स्‍टैंडिंग कांफ्रेंस ऑफ पब्‍लि‍क इंटरप्राइजेज (स्‍कोप) उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार प्रदान कि‍या। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि सार्वजनि‍क क्षेत्र दि‍वस, देश की आर्थि‍क प्रगति में सार्वजनि‍क क्षेत्र के योगदान का बखान करने और सार्वजनि‍क क्षेत्र को मजबूत करने की हमारी प्रति‍बद्धता को दोहराने का अवसर है। उन्‍होंने कहा कि सार्वजनि‍क क्षेत्र के उपक्रमों को भारी नि‍वेश, तीव्र वि‍स्‍तार और टेक्‍नोलॉजी उन्‍नयन से मजबूत कि‍या जाना चाहि‍ए। उन्‍होंने कहा कि सार्वजनि‍क क्षेत्र को वि‍देशी सहयोग बढ़ाकर अपनी टेक्‍नोलॉजी का उन्‍नयन करना चाहि‍ए।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि‍ सार्वजनि‍क क्षेत्र के वि‍स्‍तार की कोई सीमा नहीं होनी चाहि‍ए। उन्‍होंने इस बात पर चिंता जताई कि मार्च 2012 में देश में सार्वजनि‍क क्षेत्र के 66 उपक्रम खस्‍ता-हाल थे, हालांकि‍ ऐसे उपक्रमों की संख्‍या में पि‍छले कुछ वर्षों में कमी आई है, लेकि‍न ऐसे संयंत्रों के पुनरुद्धार, मजबूती और आधुनि‍कीकरण के लि‍ए बहुत कुछ कि‍ये जाने की जरूरत है। केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनि‍क उपक्रम मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल, सार्वजनि‍क क्षेत्र उपक्रम पुनर्नि‍र्माण बोर्ड (बीआरपीएसई) के अध्‍यक्ष डॉ नीति‍श सेनगुप्‍त और स्‍टैंडिंग कांफ्रेंस ऑफ पब्‍लि‍क इंटरप्राइजेज (स्‍कोप) के अध्‍यक्ष डॉ सीएस वर्मा समारोह में मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]