स्वतंत्र आवाज़
word map

तूतीरकोरिन बंदरगाह पर कोकीन पकड़ी गई

डीआरआई के अफसरों ने कंटेनर को रास्ते में ही पकड़ लिया

एंटवेर्प और कोलम्बो बंदरगाह के रास्ते लाया गया कोकीन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 April 2021 02:48:52 PM

cocaine caught at tuticorin port

तूतीरकोरिन (तमिलनाडु)। वीओसी बंदरगाह तूतीकोरिन पर कंटेनर में एक आयातित कंसाइनमेंट में छिपाकर कोकीन लाने की गुप्त सूचना पर राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने कंटेनर को रास्ते में ही कोकीन पकड़ ली। कंटेनर में लकड़ी के लट्ठे लाए जाने की घोषणा की गई थी। संदिग्ध कंटेनर मूल रूपसे पनामा से चला था, जो एंटवेर्प और कोलम्बो बंदरगाह के रास्ते लाया गया। जांच में संदिग्ध कंटेनर में लकड़ी के लट्ठों की कतारों के बीच कोकीन के 9 बैग पाए गए। डीआरआई की टीम यदि त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो यह कोकीन अपने गंतव्य पर पहुंच जाती। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत करोड़ों रुपये में है।
कोकीन के बैग खोलने पर उनमें पैकिंग सामग्री की कई परतों में लिपटी 302 सफेद कम्प्रेस्ड रंग की ईंटें मिलीं। इस निषिद्ध पदार्थ का वजन 302 किलोग्राम था और इसके कोकीन होने की संभावना है। इस निषिद्ध पदार्थ के साथ लकड़ी के लट्ठों को भी एनडीपीएस अधिनियम-1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। इस खेप के मूल स्थान और छिपाकर लाए गए मादक पदार्थों के बारे में आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि समुद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी और जब्ती कोई नई बात नहीं है। अनेक बार ऐसा हुआ है कि मादक पदार्थों की खेप की खेप अपने गंतव्य पर पहुंचने में सफल हुई हैं या फिर डीआरआई की जागरुकता से पकड़ी गई हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]