स्वतंत्र आवाज़
word map

अरब सागर के चक्रवात से निपटने की तैयारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

महाराष्ट्र, गुजरात और दमन एवं दीव फिर प्रभावित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 2 June 2020 11:37:45 AM

amit shah holding a review meeting with the senior officials of ndma, ndrf, imd

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीएमए, एनडीआरएफ, आईएमडी, भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों के साथ अरब सागर में आसन्न चक्रवात से निपटने की तैयारी पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस चक्रवात से महाराष्ट्र, गुजरात और दमन एवं दीव के कुछ हिस्सों के प्रभावित होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी सूचना दी है कि दक्षिण पूर्व एवं समीपवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर एवं लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र विक्षोभ में संकेंद्रित हो गया है और इसके अगले 12 घंटे में गहरे दबाव के रूपमें तीव्र हो जाने और उसके 24 घंटे बाद और तीव्र होकर पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान के रूपमें बदल जाने की बहुत संभावना है।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सभी प्रकार की केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया और उनसे इस स्थिति से निपटने के लिए अपेक्षित आवश्यकता एवं संसाधनों का विवरण देने को कहा। एनडीआरएफ ने पहले ही गुजरात में दो रिज़र्व सहित 13 टीमें एवं महाराष्ट्र में 7 रिज़र्व टीमों सहित 16 टीमों की तैनाती कर दी हैं, जबकि दमन एवं दीव तथा दादर और नागर हवेली के लिए एक-एक टीम की तैनाती की गई। एनडीआरएफ निचले स्तर वाले तटीय क्षेत्रों से लोगों की निकासी के लिए राज्य सरकारों की सहायता कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]