
भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक परमजीत का अनुभव अपने गांव के जल प्रबंधन में बड़ा काम आया। सेना की सेवा के बाद अपने गांव के सरपंच हुए परमजीत का सबसे पहले गांव में पेयजल के खराब प्रबंधन से ही सामना हुआ। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के इस सर्वाधिक विकसित गांव कोथल खुर्द में सारी सुविधाएं होते हुए भी पानी की समस्या थी। लोगों...