स्वतंत्र आवाज़
word map
पर्यटन और देशाटन
सेना की क्षमता निर्माण पर्यटन यात्रा

सेना की क्षमता निर्माण पर्यटन यात्रा

देहरादून। भारतीय सेना ऑपरेशन सद्भावना के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी संख्या में शैक्षिक जागरुकता और क्षमता निर्माण पर्यटन कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें छात्रों को प्रमुख रूपसे शामिल किया जाता है। इसके तहत रामबन, जम्मू-कश्मीर के रियासी और राजौरी से दो 3 जून 2019 को रवाना किया गया दो शिक्षकों और 20 छात्रों का दल 4 जून को देहरादून पहुंचा। इस दौरान दल ने भारतीय सैन्य अकादमी में कमांडेंट पासिंग आउट परेड देखी, इन्फैंट्री बटालियन का दौरा किया और सैनिकों के साथ विभिन्न खेल खेले। छात्रों को रॉबर्स गुफा, देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान और लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, सेंट जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, केम्प्टी फॉल और मसूरी में कंपनी गार्डन जाने का भी अवसर मिला। छात्रों ने भारतीय सेना के विभिन्न अवसरों और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न संस्थानों और स्थानों का दौरा करने पर खुशी व्यक्त की।