स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड के 43 स्कूलों का उच्चीकरण

विजय बहुगुणा सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में वाहवाही

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 8 January 2014 04:08:54 PM

देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा आठ के 17 स्कूलों का हाईस्कूल में तथा 10वीं के 26 विद्यालयों का इंटर‌ में उच्चीकरण किया गया है। इससे जहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अध्यनरत छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में आशा की उम्मीद जगी है, वहीं सैकड़ों प्रशिक्षित बेरोज़गारों के लिए रोज़गार के द्वार खुले हैं। राज्य के शिक्षामंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे इन कार्यों से पर्वतीय क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में और अधिक सुगमता होगी और रोज़गार के साधन भी पैदा होंगे।
उत्तराखंड के जिन जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूलों में उच्चीकृत किया गया है, उनमें राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर चौंबाल जनपद नैनीताल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी भरपूर देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल, राजकीय हाईस्कूल बागी बनगढ़ देवप्रयाग टिहरी, राजकीय हाईस्कूल कणोली कीर्तिनगर टिहरी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल लक्षमोली देवप्रयाग टिहरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महरगांव कीर्तिनगर टिहरी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल तुंगोली चंबा टिहरी गढ़वाल हैं। राजकीय जूनियर हाईस्कूल मोहितपुर जनपद हरिद्वार, राजकीय जूनियर हाईस्कूल बसवाखेड़ी नारसन हरिद्वार, राजकीय जूनियर हाईस्कूल अकबर पुर ढाढेकी हरिद्वार, राजकीय जूनियर हाईस्कूल डेलना रूड़की, राजकीय जूनियर हाईस्कूल टांडा बंछेड़ा हरिद्वार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकोला कला हरिद्वार उच्चीकृत हुए हैं। जनपद उत्तरकाशी के जिन दो स्कूलों को जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल में उच्चीकृत किया गया है, उनमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरी चिन्यालीसौड़ तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगोड़ी शामिल हैं। नैनीताल जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर के अलावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंद्रपुर हल्दुचौड़ को मिला कर कुल तीन स्कूल उच्चीकृत हुए हैं।
इसी तरह उत्तराखंड के जिन 26 हाईस्कूल का इंटर में उच्चीकरण हुआ है, उनमें चमोली जनपद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिलपाड़ा, घंडियाल, सितेल थराली और राजकीय उचचतर माध्यमिक विद्यालय मालसी गैरसैण हैं। ऊधमसिंह नगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्घा खटीमा, अल्मोड़ा जनपद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलकोट ताड़ीखेत है। जनपद नैनीताल में जिन चार स्कूलों का उच्चीकरण हुआ है, उनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगडा भीमताल, सिलपाटा, देवीपुरा और जस्सागाजा हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल के उच्चीकृत हाईस्कूलों के नाम क्रमश: सजवाणकांडा, पलेठी, मोलधार लोस्तु, मंजाकोट, राड़ागाड, बगडवालधार देवप्रयाग तथा खंडकरी चंबा शामिल हैं। जनपद हरिद्वार के तीन स्कूल इंटर में उच्चीकृत हुए हैं, इनमें झबरेड़ा हुण, कुंजा बहादुरपुर तथा सिकंदरपुर भैंसवाल शामिल हैं। जिला पौड़ी के दो स्कूलों का उच्चीकरण हुआ है, इनमें जाजरी थलीसैंण तथा कपरोली थलीसैंण हैं। उत्तरकाशी जिले के चार स्कूल उच्चीकृत हुए हैं, इनके नाम खालसी चिन्यालीसौड़, बडे़थी धरासू चिन्यालीसौड़, रौतल और ज्येष्ठवाड़ी़ हैं।
स्कूलों के उच्चीकरण से हाईस्कूल में नये 153 पदों का सृजन तथा इंटर कालेजों में 312 पदों का सृजन किया गया है। शिक्षा विभाग के इस कदम से सरकार की विकासोन्मुख नीति का आमजन तक बेहतर संदेश गया है। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा तथा शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि निकट भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और भी कई योजनाओं को लागू किया जायेगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]