देश के युवा ही करेंगे विकसित भारत का निर्माण-जनरल उपेंद्र द्विवेदी
'नेशनल कैडेट कोर सशस्त्र बलों में शामिल होने का सशक्त माध्यम'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 January 2026 06:29:56 PM
नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज दिल्ली कैंट में नेशनल कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस कैंप का निरीक्षण किया और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को उद्धृत करते हुए युवाओं को ‘नए भारत का चेहरा’ बताया। उन्होंने कहाकि युवा अपने देश की सबसे शक्तिशाली आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अनुशासन, उद्देश्य और संकल्प के माध्यम से राष्ट्रीय परिवर्तन लाने में सक्षम हैं। सेना प्रमुख ने हालके वर्षों में एनसीसी कैडेटों के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेखकर ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण दिया, जो भारत की सशक्तता का सबूत है, जिसके दौरान 75,000 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने देशभर में सिविल डिफेंस, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, राहत सामग्री बांटने और सामुदायिक सेवा के क्षेत्रमें स्वयंसेवक की भूमिका निभाई।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आधुनिकीकरण जोर दिया। कैडेटों के प्रशिक्षण में शामिल किए गए ड्रोन ट्रेनिंग की शुरुआत, पुनीत सागर अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, एक पेड़ मां के नाम, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और स्वच्छ भारत अभियान जैसी राष्ट्रीय पहलों में भागीदारी और युवा आपदा मित्र योजना में 28 राज्यों के 315 जिलों में 94,400 कैडेटों को आपदा निवारण प्रशिक्षण जैसे नए उपायों की सराहना की। उन्होंने बतायाकि 35,000 से भी अधिक कैडेटों ने देशभर में सैन्य इकाइयों और सैनिक अस्पतालों केसाथ अटैचमेंट ट्रेनिंग की है। सेना प्रमुख ने कहाकि एनसीसी देश के सशस्त्र बलों में शामिल होने का रास्ता है। उन्होंने बतायाकि इस साल 150 से अधिक कैडेटों ने सैन्य प्रशिक्षण अकादमियों में प्रवेश लिया है। उन्होंने युवाओं से सोच, चरित्र, प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर बनने और आईआईटी में आर्मी सेल तथा इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025-26 जैसी पहलों के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा, इनोवेशन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूपसे शामिल होने का आह्वान किया।
एनसीसी कैडेटों से आत्मविश्वास केसाथ आगे बढ़ने, अनुशासन केसाथ मार्च करने और समर्पण केसाथ सेवा करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहाकि एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण देश के युवा ही करेंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कैडेटों की शानदार परेड और अनुकरणीय आचरण की सराहना करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर के शानदार प्रदर्शन, द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर के बैंड प्रदर्शन, फ्लैग एरिया प्रस्तुति और कैडेटों के जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया। उपेंद्र द्विवेदी ने एनसीसी कैडेटों के तैयार और प्रस्तुत 'फ्लैग एरिया' का भी दौरा किया, जिसमें उनके संबंधित राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक विरासत और विकासात्मक प्रगति को प्रदर्शित किया गया था और एनसीसी 'हॉल ऑफ फेम' का भी दौरा किया। कैडेटों ने स्टैटिक और फंक्शनल शिप मॉडल और एयरोमॉडलिंग से अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का भी प्रदर्शन किया।