स्वतंत्र आवाज़
word map

लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन

संचालन व कार्यपद्धति संबंधी सभी जानकारियां

कार्यक्षेत्र लोक सेवकों के विरुद्ध आरोपों की जांच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 May 2019 03:45:45 PM

lokpal website

नई दिल्ली। लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने लोकपाल सदस्यों की उपस्थिति में आज दिल्ली में एक कार्यक्रम में लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन किया। वेबसाइट का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने किया है और इसमें लोकपाल के संचालन और कार्यपद्धति संबंधी आधारभूत जानकारियां प्रदान की गई हैं। लोकपाल स्वतंत्र भारत में अपनी प्रकार का पहला संस्थान है, जिसकी स्थापना लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के अंतर्गत की गई है। यह इस अधिनियम के कार्यक्षेत्र और सीमा में आनेवाले लोक सेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच और विवेचना करेगा।
केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल के पहले अध्यक्ष के रूपमें नियुक्त किया है, इन्हें 23 मार्च 2019 को राष्ट्रपति ने पद की शपथ दिलाई थी। सरकार ने इनके साथ ही चार न्यायिक और गैरन्यायिक सदस्यों की भी नियुक्ति की है। लोकपाल का अस्थायी कार्यालय वर्तमान में नई दिल्ली में होटल अशोक से कार्यरत है। लोकपाल के संदर्भ में नियमों को अधिसूचित करने और शिकायत स्वीकार करने के लिए नियमावली की प्रक्रिया तैयार की जा रही है। लोकपाल कार्यालय ने 16 अप्रैल 2019 तक प्राप्त सभी शिकायतों का निरीक्षण करके इन्हें निपटाया है। इस अवधि के पश्चात मिली शिकायतों का परीक्षण किया जा रहा है। वेबसाइट का लिंक http://lokpal.gov.in है। इस अवसर पर एनआईसी की महानिदेशक नीता वर्मा भी उपस्थित थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]