स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी पुलिस की साइबर बुलिंग पर कार्यशाला

वीमेन पावर लाइन की डीजीपी ने छात्राओं को किया जागरुक

यूनिसेफ साइबर पीस फाउंडेशन व गूगल इंडिया का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 April 2019 05:39:07 PM

awareness workshop on cyber bullying of up police

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस वीमेन पावर लाइन 1090 ने यूनिसेफ, साइबर पीस फाउंडेशन और गूगल इंडिया के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमतीनगर लखनऊ में साइबर बुलिंग पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें वीमेन पावर लाइन 1090 एवं महिला सम्मान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की अपर पुलिस महानिदेशक अंजू गुप्ता और यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की प्रमुख रूथ लियानो मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुईं। अंजू गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि वीमेन पावर लाइन 1090 महिलाओं और लड़कियों के प्रति होने वाले उत्पीड़न एवं अपराधों को रोकने तथा इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस को और भी अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
वीमेन पावर लाइन की डीजीपी अंजू गुप्ता ने कहा कि वीमेन पावर लाइन की सेवाओं से महिलाओं और लड़कियों में स्वयं की सुरक्षा करने के प्रति क्षमता, विश्वास और कानूनी जागरुकता बढ़ी है। उन्होंने कहा ‌कि वीमेन पावर लाइन को प्राप्त साइबर बुलिंग की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए इस बारे में लोगों के बीच और अधिक जागरुकता की आवश्यकता है। अंजू गुप्ता ने कहा कि वीमेन पावर लाइन ने यूनीसेफ, साइबर पीस फाउंडेशन और गूगल के सहयोग से साइबर बुलिंग के प्रति बालिकाओं को जागरुक करने हेतु उत्तर प्रदेश के चार जनपद लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर के विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया है, इसके अंतर्गत प्रथम चरण में लखनऊ और वाराणसी के विद्यालयों को चिन्हित कर बालिकाओं को साइबर बुलिंग के प्रति संवेदित किया जाएगा। वीमेन पावर लाइन 1090 के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता के आधार पर साइबर पीस फाउंडेशन के सदस्यों ने बालिकाओं को साइबर बुलिंग से बचने के उपाय, इसको कैसे रिपोर्ट करें, साइबर से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जागरुक किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]