स्वतंत्र आवाज़
word map

इसरो का पीएसएलवी अभियान अनोखा-सिवान

पीएसएलवी-सी45 ने चार देशों के उपग्रहों को भी लांच किया

सौर ऊर्जा से चलने वाली एमीसैट की दो श्रृंखलाएं स्थापित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 1 April 2019 04:52:45 PM

pslv-c45 successfully launched amisat and 28 satellites of other countries

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के संचालित पीएसएलवी श्रृंखला के उपग्रह प्रमोचन वाहन पीएसएलवी-सी45 ने आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एमीसैट और चार अन्य देशों के 28 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया। पीएसएलवी-सी45 ने दूसरे लांच पैड से भारतीय समयानुसार 9:27 पर उड़ान भरी और 17 मिनट 12 सेकेंड के बाद अपनी कक्षा में स्थापित हो गया, उसके बाद सौर ऊर्जा से चलने वाली एमीसैट की दो श्रृंखलाएं स्थापित हुईं तथा बैंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रेकिंग और कमॉन नेटवर्क ने उपग्रह पर नियंत्रण प्राप्त किया। आने वाले दिनों में यह उपग्रह पूरी तरह संचालित हो जाएगा।
इसरो के मिनी उपग्रह-2 के आधार पर एमीसैट निर्मित है। इसका भार लगभग 436 किलोग्राम है। इसे इलेक्ट्रोमेगनेटिक स्पेक्ट्रम पैमाइश के लिए तैयार किया गया है। पीएसएलवी-सी45 ने चार देशों के कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय उपग्रहों को भी लांच किया है, इनमें लिथुआनिया के दो, स्पेन का एक, स्विटजरलैंड का एक और अमरीका के 24 उपग्रह शामिल हैं। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष डॉ के सिवान ने कहा कि पीएसएलवी अभियान कई मामलों में अनोखा है। उन्होंने इस अभूतपूर्व सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि अगले अभियान के तहत पीएसएलवी-सी46 मई 2019 में रीसैट-2 बी को लांच करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]