स्वतंत्र आवाज़
word map

गुजरात के समुद्र तट पर पकड़े गए ईरानी

पाकिस्‍तान से नशीले पदार्थों की खेप गुजरात ला रहे थे

तटरक्षकों ने कार्रवाई के लिए समुद्री कार्यबल को सौंपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 March 2019 06:07:19 PM

iranians caught on the coast of gujarat

पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक और गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्‍ते के समुद्री कार्यबल ने एक संयुक्‍त कार्रवाई में गुजरात के समुद्र तट से 100 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ 9 ईरानी नागरिकों को पकड़ा है। आतंकवादी रोधी दस्‍ते को जानकारी मिली थी कि तस्‍करी के जरिए ईरान से एक नौका में गैरकानूनी तरीके से नशीला पदार्थ हेरोइन गुजरात लाया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली थी कि इस खेप को पाकिस्‍तान में लादा गया और गुजरात के लिए रवाना किया गया। आतंकवादी रोधी दस्‍ते का एक दल भारतीय तटरक्षक जहाज पर चढ़कर मिशन पर निकल पड़ा, जबकि एटीएस कर्मी लगातार संचार फ्रीक्‍वेंसी की निगरानी कर रहे थे।
भारतीय तटरक्षक जहाज ने 24 घंटे से अधिक समय की विस्‍तृत तलाशी के बाद संदेहास्‍पद नौका को गुजरात तट पर रोक लिया, जिसपर संदेहास्‍पद पाए जाने पर ईरानी नागरिकों ने बचने की कोशिश की और यह एहसास होने पर कि भारतीय तटरक्षक उन्‍हें हर हालत में पकड़ लेंगे उनके चालक दल ने सबूतों को मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी। भारतीय तट रक्षक जहाज ने इसके बाद नौका में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, नौका पर बड़ी मात्रा में ईंधन और कुछ गैस सिलेंडर होने के कारण आग अनियंत्रित हो गई और डूब गई। नौका पर पकड़े गए चालक दल के सदस्‍यों को नशीले पदार्थों की खेप के साथ भारतीय तटरक्षक जहाज से पोरबंदर लाया गया और आगे कार्रवाई के लिए समुद्री कार्यबल को सौंप दिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]