स्वतंत्र आवाज़
word map

नए कारोबारी विचारों को प्रोत्‍साहन

इस्‍पात की लोकप्रियता बढ़ रही-इस्‍पात मंत्री

स्‍टार्टअप प्रतिभागी विजेताओं का अभिनंदन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 April 2018 02:00:36 PM

congratulations to the winners of the startup competition

नई दिल्‍ली। केंद्रीय इस्‍पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने नई दिल्‍ली में इस्‍पात मंत्रालय के समारोह में स्‍टार्टअप इंडिया पर प्रतियोगिता ‘#myLOVESTEELidea’ के विजेताओं का अभिनंदन किया। भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले 2017 के दौरान इस्‍पात मंत्रालय की इस प्रतियोगिता का लक्ष्‍य इस्‍पात पर आधारित नए कारोबारी विचारों को प्रोत्‍साहित करना है। इस्‍पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में भागीदारी देखने को मिली है और कई ऐसे स्‍मार्ट विचार प्राप्‍त हुए हैं, जिनसे यह तथ्‍य परिलक्षित होता है कि एक सामग्री के रूपमें इस्‍पात की लोकप्रियता बढ़ती रही है और इसके अ‍नगिनत उपयोग संभव हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि एक सामग्री के रूपमें इस्‍पात का उपयोग पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा कई अन्‍य क्षेत्रों में भी है, इस्‍पात की संपूर्ण उपयोगिता लागत, इसके टिकाऊपन, मजबूती और पर्यावरण अनुकूल विशेषता की बदौलत इस्‍पात निर्माण के साथ-साथ बुनियादी ढांचागत कार्यों में भी एक बेहतर विकल्‍प है।
स्‍टार्टअप प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्‍कार दिल्‍ली के सुमित गुप्‍ता को किफायती बुनियादी आवास उपलब्‍ध कराने के लिए सोलर पैनल एवं बॉयो टॉयलेट युक्‍त इस्‍पात आधारित विस्‍तार योग्‍य छोटे घर बनाने से संबंधित उनके अभिनव विचार के लिए दिया गया। दूसरा पुरस्‍कार तिरुवन्‍नतपुरम के हरीश एस को अलग भंडारण और विज्ञापन की सुविधा से युक्‍त स्टेनलेस स्टील के वेस्‍ट बिन के अभिनव डिजाइन से संबंधित आइडिया के लिए दिया गया। बार-बार खुदाई के कारण नागरिकों को दैनिक जीवन में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सड़कों और अपार्टमेंट में भूमिगत स्थायी इस्‍पात नलिकाएं बिछाने से संबंधित अभिनव आइडिया के लिए गुजरात के नाडियाड शहर के वसीम मालेक को तीसरा पुरस्‍कार दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन माईगव भारत सरकार के सहयोग से किया गया था। इस्‍पात मंत्रालय का एक संगठन भारतीय इस्‍पात शोध एवं प्रौद्योगिकी मिशन प्रतियोगिता के विजेताओं को आवश्‍यक तकनीकी सहायता मुहैया कराएगा, ताकि उनकी परियोजनाओं पर काम को आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में इस्‍पात सचिव डॉ अरुणा शर्मा, सेल के चेयरमैन और गणमान्‍य व्‍यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]