स्वतंत्र आवाज़
word map

महाकुंभ में सकुशल स्नान हुआ तो स्टेशन पर हादसा

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कई की जान गई

करीब डेढ़ करोड़ ने स्नान किया, संख्या पर विवाद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 10 February 2013 11:10:09 AM

mahakumbh mauni amavasya

कुंभ नगरी, इलाहाबाद। महाकुंभ में अमृततुल्य मौनी अमावस्या के दूसरे शाही स्नान के अवसर पर करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान पुण्य का लाभ उठाया। भारी सुरक्षा व्यवस्‍था के साथ मौनी अमावस्या स्‍नान सकुशल संपंन हुआ। आज महाकुंभ में पहुंचने वाले स्नानार्थी श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर कई दावे किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के अधिकृत बुलेटिन में व्यक्त संख्या के अनुसार मौनी अमावस्या पर महा कुंभ में लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है।
लखनऊ के समाचार पत्र हिंदुस्तान ने पहले पेज पर लीड दी कि मौनी अमावस्या तीन करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी। इसी लीड पर सवेरे से ही महाकुंभ में राष्ट्रीय टीवी चैनल भी शुरू हो गए और इनकी श्रद्धालुओं की संख्या बताने की होड़ चार करोड़ तक पहुंच गई। अब सवाल है कि इनमे से किस पर भरोसा किया जाए? महा कुंभ के क्षेत्रफल, स्नानघाटों की क्षमता और परिवहन व्यवस्‍था को देखते हुए स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम का अनुमान है कि आज के स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या अधिकतम डेढ़ करोड़ के आस-पास ही रही। महाकुंभ में सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने स्नान किया, फिर अटल अखाड़े ने और फिर जूना अखाड़े ने शाही स्‍नान किया।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय के बुलेटिन में अन्य स्‍थानों के बारे में भी बताया गया है जिसके अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में लगगभग 3-4 हजार, नैमिस सीतापुर में 14 हजार, कानपुर में 1.25 लाख, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में 2 लाख, चित्रकूट में दो लाख, वाराणसी में 1.50 लाख, गोरखपुर में 1.10 लाख तथा फैजाबाद में 62 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इन स्थानों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुंभ में तो पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रही, स्नान भी शांतिपूर्वक चल रहा है, लेकिन इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास पुल की रेलिंग टूटने से हादसा हुआ, जिसमें बीस से भी अधिक लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
allahabad railway stationइलाहाबाद के डीएम मोहित कुमार ने शाम को 6 लोगों के मरने की बात की थी। घायलों को रेलवे के और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्टेशन पर बाकी ट्रेनों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है। उधर यूपी सरकार ने घटना के बाद रेलवे से महाकुंभ के लिए और ट्रेने चलाने का आग्रह किया है। कहा जा रहा है कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी के कारण भी हुआ है। कहा जाता है कि खचाखच भरे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 6.30 बजे प्लेटफार्म नंबर छह पर फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग भीड़ के अतिरिक्त दबाव के कारण टूट गई। रेलिंग टूटने से भगदड़ मच गई और इसी दौरान लोगों को तितर-बितर करने के लिए जीआरपी के जवानों के लाठियां चला दीं, जिससे स्टेशन पर अफरा तफरी में भगदड़मच गई जिसमें ये जानें गईं।
हादसे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शोक जताया है और रेल मंत्रालय को प्रभावितों की पूरी मदद देने का आदेश भी दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की है। उत्तर प्रदेश के आईजी कानून व्यवस्‍था बीपी सिंह ने भी इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों की भगदड़ में मौत की पुष्टि की है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले पर नज़र रखे हुए हैं। महाकुंभ में एक श्रद्धालु की भी हार्ट अटैक से मौत होना भी बताया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]