 
   
    राज्यपाल की नेताजी को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि
राज्यपाल की नेताजी को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया
स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित कियास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 January 2016 01:46:14 AM
 
                          
 
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेगम हजरत महल पार्क के सुभाष चौराहे पर उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसबी निम्से, कुलपति भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय श्रुति सडोलीकर काटकर, उदय खत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। राज्यपाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए महान पराक्रम किया था। 
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि नेताजी एक युग पुरूष थे, जिन्होंने देश के बाहर जाकर लोगों को देश की आजादी के लिये संगठित किया था। उन्होंने कहा कि स्वराज को सुराज में बदलने का प्रयास करें, भ्रष्टाचार एवं अनाचार मिटाएं तभी उनके बलिदान का मतलब निकलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि नेताजी के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। राम नाईक ने कहा कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया है, फाइलों से देश का इतिहास सामने आया है। फाइल बता रही है कि सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए कैसे प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने बनाए इतिहास में आजादी की लड़ाई को बगावत बताया था। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्यपाल ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित भी किया।