स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड ने कई क्षेत्रों में तरक्की की-बहुगुणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 27 January 2013 10:31:46 AM

uttarakhand patrakar parishad

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रविवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में उत्तराखंड पत्रकार परिषद के ‘उत्तराखंड राज्य के 12 वर्ष: विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह’ में कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं के ऑनलाइन निस्तारण के लिए ‘समाधान’ पोर्टल शुरु किया है। उन्होंने कहा कि संवदेनशील व पारदर्शी शासन की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, अब कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, जिस पर समयबद्ध व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकार परिषद से सम्मानित किए गए समाजसेवियों और पत्रकारों को पुरस्कार भेंट किए। उत्तराखंड पत्रकार परिषद की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए राज्य को सकारात्मक सुझावों और आलोचनाओं का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाया जाना तथा राज्य आंदोलन के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने का निर्णय प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने इन 12 वर्षों में कई क्षेत्रों में तरक्की की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक पंहुचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के गन्ना किसानों को बकाया मूल्य भुगतान हेतु 138 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। राज्य की खेती-बागवानी को रोजगार एवं आय-अर्जन से जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने गांव से रिश्ता बनाए रखें। उन्होंने बताया कि राज्य में मेगा इंडस्ट्रियल पालिसी का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश के भीतर ही रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं को स्वरोजगार हेतु वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के प्रावधानों में भी शिथिलीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों के मानदेय में दुगनी वृद्धि की है, ताकि प्रदेश के दुर्गम इलाकों में भी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रहे। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा तथा देहरादून मेडिकल कालेज हेतु राज्य सरकार ने 75-75 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है। प्रदेश के पिथौरागढ़ तथा पौड़ी जैसे पेयजल संकटग्रस्त जनपदों की पंपिंग योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए धनावंटन कर दिया गया है।
इस अवसर पर सम्मानित किए गए महानुभावों में समाजसेवी गणेश सिंह नेगी ‘गरीब’, कल्याण सिंह रावत, डॉ हर्षवती बिष्ट, शांति ठाकुर, स्याही देवी विकास समिति शीतलाखेत तथा पत्रकारों में हरीश चंदोला, नंद किशोर नौटियाल, राधाकृष्ण कुकरेती तथा राजेंद्र धस्माना शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]