स्वतंत्र आवाज़
word map

नक्सल प्रभावित गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग

पुलिस ने जागरूक किया, उपभोग की वस्तुएं बांटी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 January 2013 06:37:05 AM

सोनभद्र। कम्युनिटी पुलिसिंग की कार्रवाई के अंतर्गत जनपद सोनभद्र पुलिस ने 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रांत की सीमा के निकट अतिनक्सल प्रभावित दुरूह जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले ग़रीब एवं आदिवासी जनता के कल्याण के लिए बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग कैंप का आयोजन किया। यहां की मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुओं एवं सामग्रियों का वितरण और सामान्य जनता को जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रेरणा दी गई।
कम्युनिटी पुलिसिंग कैंप के दौरान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुदूर क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पुरूष, स्त्री, बच्चे एवं संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। आदिवासी ग़रीब परिवारों को ठंड से बचाव हेतु कंबल-500, साड़ी-500, बाल्टी-1000 अदद, नमक-1000 पैकेट, स्कूल बैग-500 अदद, ड्राइंग बाक्स (रेबर पेंसिल कटर सहित) 500 अदद, मोफलर-500 अदद, साइकिल-52 अदद, सिलाई मशीन-12 अदद, आटा-50 कुंतल, चावल-20 कुंतल, दाल-20 कुंतल, बिस्किट-100 पैकेट व टॉफी-15 किलोग्राम का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक दवा आदि वितरित की। पुष्टाहार विभाग ने पुष्टाहार साम्रगी अलग से वितरित की।
पुलिसिंग कैंप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट, सोनभद्र व अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए उनकी समस्याओं के हर संभव निदान कराने का आश्वासन दिया। आदिवासी युवक-युवतियों को उनके लिए शासन-प्रशासन की योजनाओं से अवगत कराया गया। नक्सलियों के अराजक कृत्यों से अवगत कराकर शासन-प्रशासन का सहयोग किए जाने तथा साथ ही समाज की मुख्य धारा में आकर अपना योगदान करने हेतु उन्हें जागरूक किया गया। इस कार्य में उन्हें जनपदीय पुलिस के हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]