स्वतंत्र आवाज़
word map

मलेशिया का विमान खोजने में जुटा भारत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 22 March 2014 09:37:29 PM

नई दिल्‍ली/ क्‍वालालंपुर। भारत ने मलेशिया सरकार को आश्‍वासन दिया है कि वह लापता विमान एमएच 370 का पता लगाने के लिए कई देशों द्वारा की जा रही तलाश और बचाव की कोशिशों में उसकी पूरी मदद करेगा। रक्षा मंत्रालय ने इस काम के लिए भारतीय सशस्‍त्र सेना के विमानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके लिए भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्‍यूलिस और नौसेना के लंबी दूरी तक निगरानी रखने वाले समुद्री निगरानी विमान पी8 आई को रवाना कर दिया गया।
ये विमान क्‍वालालंपुर के नजदीक सुबांग हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। दोनों विमान विशाल क्षेत्र में तलाशी करने में सक्षम हैं और काफी लंबे समय तक हवा में रह सकते हैं। चालक दल को मलेशियाई अधिकारी तलाश के बारे में जानकारी देंगे। तलाश का क्षेत्र पता लगने के बाद विमानों ने अपना काम शुरु कर दिया है। हैडक्‍वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्‍टाफ मलेशिया में भारतीय रक्षा अताशे के साथ संपर्क में है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]