स्वतंत्र आवाज़
word map

शुभम सोती की याद में ‘ट्रैफिक एवरनेस’

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 09 January 2013 03:25:48 AM

लखनऊ। सड़क दुर्घटना में इकलौते पुत्र को गंवा बैठे पिता ने ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ‘ट्रैफिक एवरनेस’ कार्यक्रम चलाने का अब बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम के तहत हेल्मेट वितरित करने के साथ ही स्कूली बच्चों, युवाओं की रैली निकाली जाती है और सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की जाती है। सोलह वर्षीय शुभम सोती की 15 जुलाई 2010 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके पिता आशुतोष सोती ने तय किया था कि बेटे के लिए वो कोई ऐसा कार्य जरूर करेंगे, जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और उनके परिजन ऐसी दुर्घटनाओं के प्रति सदैव जागरूक रहें।
आशुतोष सोती अपने परिवार के साथ प्रतिवर्ष वर्ष पांच जनवरी को शुभम के जन्मदिन पर यातायात जागरूकता के लिए युवाओं की रैली निकालते हैं और हेल्मेट वितरित करते है। इस पांच जनवरी को भी उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार को लखनऊ में शहीद स्मारक से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली तथा लखनऊ के मुख्य चौराहों पर करीब सौ हेल्मेट वितरित किए गए। रैली को परिवहन मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर राज्य के प्रोटोकाल राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, एसजीपीजीआई के निदेशक आरके शर्मा व मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट एके भट्ट भी मौजूद थे।
आशुतोष सोती ने अत्यंत भावुक शब्दों ने कहा कि वह चाहते हैं कि अब किसी का जवान बेटा इस प्रकार किसी सड़क दुर्घटना में न मरे, इसी संकल्प के साथ वह हर वर्ष यह कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्मेट वितरित करने के पीछे उनकी मंशा है कि लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर पहनें। उनका कहना था कि उनके इस प्रयास से यदि कुछ ही दुर्घटना रूक जाती हैं, तो यही उनके संकल्प की सफलता होगी। शुभम फाउंडेशन ने यातायात विभाग के उपनिरीक्षक अजीत कुमार पांडे, भानु प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी हाजी सफीक अहमद, ज्वादा प्रसाद सिंह, श्रीराम यादव, आरक्षी बलीराम सिंह, सूर्य प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, टिलेस्वर यादव और होमगार्ड राज कुमार द्विवेदी को इस मौके पर उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]