स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति का नरसिम्‍हा राव स्‍मारक व्‍याख्‍यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 01 January 2013 08:18:34 AM

हैदराबाद। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 दिसंबर को हैदराबाद में पीवी नरसिम्‍हा राव स्‍मारक व्‍याख्‍यान दिया। इस अवसर पर उन्‍होंने नरसिम्‍हा राव को एक ऐसा नेता बताया, जिन्‍होंने बहुत से लोगों को प्रेरणा प्रदान की। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वे स्‍वयं भी उनमें से एक थे। मुखर्जी ने कहा कि उन्‍हें नरसिम्‍हा राव के साथ कई वर्ष तक कार्य करने का अवसर मिला और वे उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता, जटिल मुद्दों पर उनकी गहरी समझ और अधिकांश दु:साध्‍य समस्‍याओं का हल ढूंढने के उनके मजबूत इरादों से अत्‍यंत प्रभावित थे।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि राव साहब राष्‍ट्र के प्रति अपने कई योगदान के लिए याद किए जाएंगे, जिनमें से उनके विचार में 1991 में देश को आर्थिक सुधार के दूसरे चरण में ले जाना उनकी उत्‍कृष्‍ट सफलता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश हमेशा उनको एक ऐसे महान नेता के रूप में स्‍मरण करेगा, जिसने मुश्किल स्थितियों में देश को सुधार के सही मार्ग पर ले जाने का साहस दिखाया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]