स्वतंत्र आवाज़
word map

चंडीगढ़ में कुमाऊं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 December 2013 07:52:52 AM

manish tewari in kumaon sabha chandigarh program

चंडीगढ़। भारत के लोगों की यह अंतर्निहित प्रवृत्ति है कि वे जहां भी जाते हैं, अपनी संस्‍कृति को अवश्‍य साथ ले जाते हैं। यह बात आज सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में टैगोर थियेटर में कुमाऊं सभा के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि भारत की व्‍यापक संस्‍कृति के विविध रंग उन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में भी झलकते हैं, जो किसी भिन्‍न क्षेत्र ने आयोजित किए हों।
उन्‍होंने कहा कि कुमाऊं सभा ऐसे सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत की इसी परंपरा का निर्वाह करती है। इन प्रयासों को संस्‍थागत रूप देने के लिए कुमाऊं सभा ने शहर में कुमाऊं भवन की स्‍थापना का प्रस्‍ताव किया है। उन्‍होंने प्रस्‍तावित भवन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। कुमाऊं सभा के अध्‍यक्ष बच्‍चन सिंह, महासचिव एमएस रावत और अन्‍य सदस्‍यों ने मनीष तिवारी का अभिनंदन किया। बाद में तिवारी ने कहा कि मल्‍टी सर्विस आपरेटरों के लिए यह अनिवार्य है कि वे सभी निशुल्‍क चैनल दिखाएं और जो ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]