स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिका में बराक ओबामा की फिर से मांग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बराक ओबामा और मिट रोमनी/barack obama and mitt romney

वाशिंगटन। अमेरिका के ओहायो में आगे बढ़ो के नारे से चुनावअभियान की शुरूआत करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विशाल जनसभा को संबोधितकरते हुए अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल के कार्यकालमें उन्होंने देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकाला है और दोबारा राष्ट्रपति चुने जानेपर वह अपने इस प्रयास को और आगे बढ़ाएंगे। उनकी उपलब्धि में दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादीओसामा बिन लादेन का खात्मा कर अपने देश के मान और स्वाभिमान की रक्षा करना है।
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी पर टिप्पणी करतेहुए ओबामा ने कहा कि देश कभी भी ऐसे नेता का चुनाव नहीं करेगा जो उसे पीछे ले जाए, यह चुनाव महज एक चुनाव नहीं है। यह मध्यमवर्गीय अमरीकियोंके लिए करो या मरो जैसा ही है। लक्ष्य का पीछा करते-करतेहम बहुत आगे आ चुके हैं और ऐसे में पीछे नहीं मुड़ सकते। ये चुनाव मेरे लिए खास हैं।ओबामा ने यह स्वीकार किया कि चुनाव में कांटे की टक्कर होगी, फिर भी माना जा रहा है कि ओबामा ने काफी काम किया है, जिससे अमरीकी जनता ओबामा को उनकी देश के प्रति उपलब्धियोंको देखते हुए एक और अवसर देने जा रही है।
मिट रोमनी के लिए उन्होंने कहा कि वे एक अच्छे इंसान और व्यापारीहैं, इसलिए उनकी हर नीति से सिर्फ अमीरोंको ही लाभ मिलेगा, गरीबोंऔर मध्यमवर्ग को नहीं। इस छोटे से वाक्य में उन्होंनेबहुत कुछ कह डाला, जो उनकी चतुराई को उजागरकरता है। लगभग सभी का मानना है कि अमेरिकी जनता को बराक ओबामा को एक मौका और देनाचाहिए। एक टर्म किसी देश की समस्या को पूर्णंरूप से सुलझाने के लिए पर्याप्त नहीं होताहै। निःसन्देह उन्होंने अमेरिकी जनता के लिए बहुत कुछ किया है, जिसे नकारा नहीं जा सकता।

ओबामा की संपत्ति

भारत में जहां अपने नेताओं के चुनाव जीतने केबाद उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि होती है, वहींअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की संपत्ति में कमी आना यह प्रदर्शित करता है कि उन्होंनेअपने देश में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामाके पास फिलहाल 26 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रूपये) से लेकर 83 लाख डॉलर (करीब 45 करोड़ रूपये) की संपत्ति है, जबकि वर्ष 2010 में उनकी संपत्ति करीब 18 लाखडॉलर (करीब 9 करोड़ 80 लाख रूपये) से एक करोड़ 20 लाख डॉलर (लगभग 65 करोड़ रूपये) के बीचथी।
अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिकउनके पास जेपीमार्गेन चेज बैंक में भी 10 लाखडॉलर (करीब 5 करोड़रूपये) जमा हैं। बैंक फिलहाल अमेरिकी संघीयजांच एंजेंसी एफबीआई की जांच के घेरे में है। पिछले हफ्ते बैंक के दो अरब डॉलर (करीब 108 अरब रूपये) के नुकसान के रहस्योद्घाटन के बाद एफबीआई ने उसके खिलाफ जांचशुरू कर दी है। ओबामा ने यह जानकारी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के बीच में दी है, वहीं उनके सामने खड़े रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पदके संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी की संपत्ति 19 करोड़डॉलर (करीब 10 अरबरूपये) से 25 करोड़डॉलर (करीब 13 अरबरूपये) के बीच है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]