स्वतंत्र आवाज़
word map

गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपात चिकित्‍सा शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 July 2013 10:28:56 AM

गुड़गांव-जयपुर।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत मुफ्त इलाज कराने संबंधी प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत की। इस अवसर पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर तुषार ए चौधरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍य मंत्री सर्वे सत्‍यनारायण उपस्थित थे।
आस्‍कर फर्नांडिस ने हादसे में घायल लोगों को तत्‍काल नजदीक के अस्‍पताल ले जाने के लिए छह नई उन्‍नत जीवन रक्षक एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने उपलब्‍ध कराई हैं। फर्नांडिस ने गंभीर हादसों की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए राष्‍ट्रीय ऑटोमेटिव परीक्षण अनुसंधान और विकास अवसंरचना परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तैनात किए गए एक जांच वाहन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर फर्नां‍डिस ने राष्‍ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग का राष्‍ट्रीय एंबुलेंस कोड जारी किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इन प्रयासों से देश में सड़क के सुरक्षा परिदृश्‍य में महत्‍वपूर्ण बदलाव होगा। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि, मीडिया, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, नेहरू युवक केंद्र आदि से अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]