स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्रेटर नोएडा में रूस के साथ अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो का शुभारंभ

'रूस ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर, भारत-रूस साझेदारी और मज़बूत हुई'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 September 2025 06:50:11 PM

prime minister in uttar pradesh international trade show

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में रूस के साथ उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो-2025 का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने ट्रेड शो में भाग लेनेवाले व्यापारियों, निवेशकों, उद्यमियों और युवा प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रसन्नता व्यक्त कीकि इसमें 2200 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने उल्‍लेख कियाकि इसबार यूपी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में रूस भागीदार देश है और यह समय की कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस साझेदारी को और ज्यादा मज़बूत बनाता है। उन्होंने यूपी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो केलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकार के सहयोगियों, हितधारकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहाकि यह ट्रेड शो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू हुआ है, जिन्होंने राष्‍ट्र को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान केलिए अंत्योदय के पथ पर अग्रसर किया। उन्होंने कहाकि अंत्योदय का अर्थ यह सुनिश्चित करना हैकि विकास सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करे। उन्होंने कहाकि भारत अब समावेशी विकास का यही मॉडल दुनियाभर में प्रस्‍तुत कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उदाहरण देते हुए भारत के फिनटेक क्षेत्रकी वैश्विक मान्यता का उल्लेख किया और कहाकि इस क्षेत्रकी सबसे महत्वपूर्ण विशेषता समावेशी विकास में इसका योगदान है। उन्होंने कहाकि भारत ने सभीको साथ लेकर चलनेवाले यूपीआई, आधार, डिजिलॉकर और ओएनडीसी जैसे खुले मंच तैयार किए हैं, इन मंचों का प्रभाव पूरे भारत में दिखाई दे रहा है, जहां मॉल में खरीदारी करनेवाले और सड़क किनारे चाय बेचने वाले दोनों ही यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि औपचारिक ऋण, जो कभी केवल बड़ी कंपनियों केलिए सुलभ था, अब पीएम स्वनिधि योजना के जरिए रेहड़ी-पटरी वालों तक पहुंच रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज लगभग 25 लाख विक्रेता और सेवा प्रदाता जेम पोर्टल से जुड़े हैं, इनमें छोटे व्यापारी, उद्यमी और दुकानदार शामिल हैं, जो अब सीधे भारत सरकार को सामान बेच सकते हैं। उन्होंने कहाकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में ऐसा परिदृश्य अकल्पनीय था, अब देश के सुदूर कोने में एक छोटा दुकानदार भी जेम पोर्टल पर उत्पाद बेच रहा है, यही अंत्योदय का सार और भारत के विकास मॉडल की आधार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि वैश्विक व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि शानदार बनी हुई है। उन्होंने कहाकि व्यवधान भारत को भटकाते नहीं हैं, वे नई दिशाएं प्रदान करते हैं, इनके बीच भारत आनेवाले दशकों केलिए एक मज़बूत आधारशिला रख रहा है। नरेंद्र मोदी ने दोहरायाकि देश का संकल्प और मार्गदर्शक मंत्र आत्मनिर्भर भारत है और प्रत्येक उद्यमी, व्यापारी, नवप्रवर्तक आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रमुख हितधारक हैं। प्रधानमंत्री ऐसे व्यावसायिक मॉडल तैयार करने का आग्रह किया, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान को और ज्यादा सुदृढ़ एवं मज़बूत करें। प्रधानमंत्री ने चिप से जहाज़ों तक सबकुछ देश में ही बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बतायाकि 40000 से ज़्यादा अनुपालन नियमों को समाप्त कर दिया गया है और सैकड़ों नियम, जो पहले छोटी-मोटी व्यावसायिक गलतियों के कारण कानूनी मामलों का कारण बनते थे, अपराधमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहाकि सरकार उद्यमियों केसाथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने आग्रह कियाकि सभी निर्मित उत्पाद उच्चतम गुणवत्ता के होने चाहिएं, नागरिक स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की अपेक्षा कर रहे हैं और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि अब हर भारतीय स्वदेशी से जुड़ रहा है और स्थानीय उत्पाद खरीदना चाहता है, पूरे देश में गर्व से ‘यह स्वदेशी है’ कहने की भावना महसूस की जा रही है। उन्होंने व्यापारियों से इस मंत्र को अपनाने और भारत में बने उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अनुसंधान, डिज़ाइन एवं विकास केलिए एक व्यापक इकोसिस्‍टम बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि हालके वर्ष में संपर्क क्रांति ने रसद लागत को काफी कम कर दिया है, उत्तर प्रदेश में अब देश में सबसे ज़्यादा एक्सप्रेसवे हैं और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या के मामले में भी यह अग्रणी है, यह दो प्रमुख समर्पित माल ढुलाई गलियारों का केंद्र है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि उत्तर प्रदेश हेरिटेज पर्यटन में नंबर एक स्थान पर है और नमामि गंगे जैसी पहलों ने राज्य को क्रूज पर्यटन के मानचित्र पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कहाकि एक ज़िला एक उत्पाद योजना ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुंचा दिया है, विनिर्माण क्षेत्रमें विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल उत्पादन में उत्तर प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इस एक दशक में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बन गया है, इसमें उत्तर प्रदेश की प्रमुख भूमिका है, देश में निर्मित मोबाइल फ़ोनों का लगभग 55 प्रतिशत उत्पादन उत्‍तर प्रदेश में होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर क्षेत्रमें भारत की आत्मनिर्भरता को भी मज़बूत करेगा, जहांसे कुछही किलोमीटर की दूरीपर एक प्रमुख सेमीकंडक्टर सुविधा का संचालन शुरू होने वाला है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारतीय सशस्त्र सुरक्षाबल स्वदेशी समाधान चाहते हैं और उनका लक्ष्य बाहरी निर्भरता को कम करना है। प्रधानमंत्री ने इसमें उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहाकि भारत में हम एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं, एक ऐसा इकोसिस्‍टम बना रहे हैं, जहां हर उत्‍पाद पर 'मेड इन इंडिया' की छाप हो। उन्होंने कहाकि रूस के सहयोग से स्थापित एक कारखाने में जल्दही एके-203 राइफलों का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश में विकसित रक्षा गलियारे में ब्रह्मोस मिसाइलों और हथियार प्रणालियों का निर्माण शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हितधारकों से उत्तर प्रदेश में निवेश और निर्माण करने का आग्रह किया, जहां लाखों एमएसएमई का एक मजबूत और विस्तारित नेटवर्क है। उन्होंने राज्य के भीतर संपूर्ण उत्पादों का उत्पादन करने केलिए क्षमताओं का लाभ उठाने केलिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दियाकि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार दोनों पूर्ण समर्थन देगी।
नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार को संरचनात्मक परिवर्तन बताते हुए आगाह कियाकि कुछ राजनीतिक दल जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर अपनी विफलताओं को छिपाने केलिए झूंठ फैलाने का आरोप लगाया और कहाकि उनके कार्यकाल में अत्यधिक करों ने आम नागरिकों पर बोझ डाला। प्रधानमंत्री ने कहाकि उनकी सरकार ने करों में उल्लेखनीय कमी की है, मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाया है, लोगों की आय और बचत दोनों में वृद्धि की है। उन्होंने विश्वास दिलायाकि जनता के समर्थन से जीएसटी सुधारों की गति निरंतर जारी रहेगी। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत केपास एक विशाल कुशल कार्यबल और एक गतिशील युवा उपभोक्ता आधार है, एक ऐसा बेजोड़ संयोजन जो दुनिया के किसीभी अन्य क्षेत्रमें देखने को नहीं मिलता। नरेंद्र मोदी ने कहाकि अपनी वृद्धि को बढ़ाने के इच्छुक किसीभी निवेशक या कंपनी केलिए भारत में निवेश करना सबसे आकर्षक अवसर प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री ने कहाकि सामूहिक प्रयासों से एक विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण संभव होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्रेड शो को संबोधित किया और कहाकि नया उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने केलिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने ट्रेड शो के शुभारंभ पर 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। योगी आदित्यनाथ ने कहाकि आत्मनिर्भर और विकसित भारत केलिए इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर सहित समाज के सभी अंगों को समेकित रूपसे मिलकर कार्य करना होगा और यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो उसके लिए एक बेहतरीन मंच बनकर उभरा है। उन्होंने कहाकि आज उत्तर प्रदेश 77 GI उत्पादों केसाथ देश का शीर्ष GI कैपिटल बना है, इस वर्ष हम 75 नए उत्पादों को GI टैग प्राप्त करने केलिए आवेदन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त कियाकि 29 सितम्बर तक होनेवाला यह ट्रेड शो उद्यम और उद्यमिता को नई गति देने केसाथ ही 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा। इस अवसर पर यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री, देश-दुनिया के व्यापारी, निवेशक, उद्यमी, युवा और हितधारक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]