स्वतंत्र आवाज़
word map

गांधीनगर में आईआईएफटी ऑफ कैंपस मंजूर

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दी बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 6 May 2025 03:50:21 PM

iift off campus approved in gandhinagar (logo iift)

गांधीनगर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) सिटी में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान नई दिल्ली के एक ऑफ कैंपस केंद्र की मंजूरी दे दी है। यह केंद्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विनियम-2023 के अनुसार स्थापित किया जाएगा। यूजीसी अधिनियम-1956 की धारा 3 के अंतर्गत यह अनुमोदन जनवरी 2025 में जारी किए गए आशय पत्र में निर्धारित शर्तों केसाथ आईआईएफटी के सफल अनुपालन केबाद किया गया है। इनमें 1000 से अधिक छात्रों केसाथ एक बहुविषयक संस्थान स्थापित करने केलिए विकास प्रारूप प्रस्तुत करना, योग्य संकाय की उपलब्धता, विस्तृत शैक्षणिक कार्यक्रम, स्थायी परिसर की योजना और एक अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण शामिल है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आईआईएफटी को बधाई देते हुए कहा हैकि भारत के वैश्विक वित्तीय केंद्र गिफ्ट सिटी में नए ऑफ कैंपस केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने केसाथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्रमें अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त होगा। गिफ्ट सिटी परिसर गिफ्ट टॉवर 2 की 16वीं और 17वीं मंजिल पर स्थित होगा। यह आईआईएफटी के प्रमुख एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) कार्यक्रम के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और संबंधित क्षेत्रों में विशेष अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और अनुसंधान प्रदान करेगा। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देना और उच्चगुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच का विस्तार करना है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत 1963 में स्थापित आईआईएफटी अंतरराष्ट्रीय व्यापार में क्षमता निर्माण के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। इसे 2002 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया था, इसे एनएएसी से ए+ ग्रेड प्राप्त है और एएसीएसबी द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो इसे विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूलों के चुनिंदा समूह का हिस्सा बनाता है। आशा हैकि गिफ्ट सिटी परिसर भारत के व्यापार शिक्षा इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हुए देश की वैश्विक निर्यात महाशक्ति बनने की आकांक्षा में अपना सहयोग देगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]