स्वतंत्र आवाज़
word map

'हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि'

एनसीईआरटी के सातवीं कक्षा का नया पाठ्यक्रम

उद्देश्य देश भक्ति और निर्माण में भागीदारी बढ़ाना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 August 2023 02:01:57 PM

ncert logo

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी के सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में इस साल से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक अध्याय 'हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि' शामिल किया गया है। रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त रूपसे शुरू की गई पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्य केप्रति समर्पण और साहस व बलिदान के मूल्यों को निरूपित करना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं को भागीदार बनाना एवं उनकी भागीदारी बढ़ाना है। यह अध्याय स्वतंत्रता केबाद राष्ट्र की सेवा में सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के अलावा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के इतिहास, महत्व और अवधारणा को रेखांकित करता है।
एनसीईआरटी के हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अध्याय में दो दोस्त पत्रों का आदान-प्रदान करते हैं और वीरों के बलिदानों के कारण मिली स्वतंत्रता केलिए कृतज्ञता तथा आभार प्रकट करते हैं। एनसीईआरटी के लेखकों ने पाठ्यक्रम में बच्चों के मन-मस्तिष्क में उत्पन्न होने वाले गहरे भावनात्मक प्रभाव और जुड़ाव को रचनात्मक रूपसे सामने लाया है। उल्लेखनीय हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया था, जिसे लोगों केबीच देश केलिए बलिदान और राष्ट्रीय भावना की भावना पैदा करने और राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को समुचित श्रद्धांजलि देने केलिए स्थापित किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]