स्वतंत्र आवाज़
word map

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम परीक्षण में सफल

डीआरडीओ ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया उड़ान परीक्षण

भारतीय सशस्त्र बलों में प्रणाली को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 8 June 2023 02:08:25 PM

successful test of ballistic missile agni prime

भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने कल नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का ओडिशा तट के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया, जिस दौरान सभी उद्देश्य सफलतापूर्वक प्रदर्शित हुए। यह अग्नि प्राइम मिसाइल के तीन सफल विकास परीक्षणों केबाद यूजर्स का आयोजित पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉंच था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को मान्य करता है। परीक्षण के दौरान रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जिसमें दो डाउन रेंज जहाज शामिल थे, ताकि वाहन के पूरे प्रक्षेपवक्र को कवर करने वाले उड़ान डेटा को कैप्चर किया जा सके।
डीआरडीओ और सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम के सफल उड़ान परीक्षण को देखा, जिसने सशस्त्र बलों में प्रणाली को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम की सफलता केसाथ-साथ कॉपी बुक प्रदर्शन केलिए बधाई दी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की टीमों और परीक्षण लॉंच में शामिल यूजर्स के किए गए प्रयासों की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]