स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-उज़्बेकिस्तान का संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू

यूएन के शासनादेश के तहत पर्वतीय व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अभ्यास

विदेशी प्रशिक्षण केंद्र पिथौरागढ़ में 'दुस्तलिक' का चौथा संस्करण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 20 February 2023 05:33:20 PM

india-uzbekistan joint military exercise begins

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)। भारतीय सेना और उज़्बेकिस्तान की सेना केबीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'दुस्तलिक' का चौथा संस्करण आज विदेशी प्रशिक्षण नोड पिथौरागढ़ में शुरू हो चुका है। उज़्बेकिस्तान और भारतीय सेना के 45-45 सैनिक इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं, जिसका उद्देश्य दोनों सेनाओं केबीच सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देना है। भारतीय सेना की टुकड़ी में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट की एक इंफैंट्री बटालियन के सैनिक शामिल हैं। आशा व्यक्त की गई हैकि इस अभ्यास के दौरान जो दोस्ती सहभाव और सद्भावना पैदा होगी, वह विभिन्न अभियानों के संचालन की कार्यप्रणाली को समझने में और एक-दूसरे के संगठन की समझ को सक्षम करके एवं दोनों सेनाओं केबीच संबंधों को और मजबूत करने के मामले में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
संयुक्त राष्ट्र के मेंडेट के अंतर्गत 14 दिन तक चलनेवाला ये संयुक्त अभ्यास पर्वतीय और अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभियानों पर ध्यान केंद्रित है और इसमें फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास, युद्ध चर्चाएं, व्याख्यान, प्रदर्शन शामिल होंगे तथा एक सत्यापन अभ्यास के साथ इसका समापन होगा। दोनों पक्ष संभावित खतरों को बेअसर करने केलिए संयुक्त रूपसे सामरिक अभ्यासों की श्रृंखला में ट्रेनिंग, प्लानिंग और निष्पादन करेंगे। वहीं संयुक्त ऑपरेशन करने केलिए नई पीढ़ी के उपकरणों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करना भी सीखेंगे। इन सैन्यबलों केबीच अंतरसंक्रियता बढ़ाने पर उचित बल दिया जा रहा है। गौरतलब हैकि अभ्यास का पहला संस्करण नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]