स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीआई की स्‍वतंत्रता के लिए मंत्री समूह का गठन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 May 2013 10:46:27 AM

investigation

नई ‌दिल्‍ली। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) को स्‍वतंत्र बनाने तथा उसे कामकाजी स्‍वायत्‍ता देने के बारे में उचित कानून बनाने के लिए मंत्री समूह के गठन की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री की मंजूरी के साथ मंत्री समूह में पी चिदंबरम वित्‍त मंत्री, सुशील कुमार शिंदे गृह मंत्री, कपिल सिब्‍बल संचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि‍ एवं न्‍याय मंत्री, सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री और वी नारायणसामी कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्‍य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री शामिल हैं।
मंत्री समूह तीन सप्‍ताह के भीतर उच्‍चतम न्‍यायालय में दायर रिट याचिका (सिविल) संख्‍या 120,(2012) के संदर्भ में दाखिल किये जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप और कानून का प्रारूप तैयार करेगा। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग कार्य सूची संबंधी कागजात/बैठकों के कार्यवृत आदि सुनिश्चित करेगा और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कैबिनेट सचिवालय को अग्रसारित करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]