स्वतंत्र आवाज़
word map

टोक्यो ओलंपिक जीती हाकी का ई-ऑक्शन

गंगा नदी के कायाकल्प पर खर्च की जाएगी हाकी की रक़म

भारतीय हाकी स्टिक पर सभी खिलाड़ियों के हैं हस्ताक्षर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 September 2021 02:33:54 PM

indian man hockey team

नई दिल्ली। भारतीय हाकी की पुरुष टीम, जिसने टोक्यो ओलंपिक-2020 में ऐतिहासिक विजय हासिल करके भारत की हाकी के पुराने गौरव की चमक लौटाई है, हाकी में ओलंपिक मेडल के 41 साल के अकाल को खत्म करके टोक्यो ओलंपिक में महज एक ब्रांज मेडल नहीं प्राप्त किया, बल्कि करोड़ों देशवासियों की आशा और सपने को पूरा किया है। एक समय था, जब विश्व में भारत हाकी का सिरमौर था, धीरे-धीरे एस्टोटर्फ के आगमन और खेल के नियमों में अभूतपूर्व बदलाव के चलते भारतीय हाकी समय के साथ तालमेल बिठाने मे नाकाम होने लगी और विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में वह बुरी तरह पिछड़ गई, लेकिन धूल से उठकर फिर शिखर की ओर का सफर शुरु हुआ और आखिरकार मनप्रीत सिंह की कैप्टनशिप में हाकी ओलंपिक में भारत के नाम एक और मेडल दर्ज हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर टीम को बधाई देते हुए कहा था कि ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है, ये एक ऐतिहासिक दिन है, जो हर भारतीय के जेहन में हमेशा मौजूद रहेगा, टीम इंडिया को ब्रॉन्ज घर लाने केलिए बधाई! प्रधानमंत्री जब विजेता टीम से मिले तो टीम ने हाकी स्टिक पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर करके उन्हें स्टिक भेंट में दी। अब यह स्टिक प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-ऑक्शन में शामिल की गई है। जो भी इस स्टिक को हासिल करना चाहें, वह pmmementos.gov.in/ पर चल रही ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं, यह ई-ऑक्शन 7 अक्टूबर तक चलेगा। इससे जो भी धनराशि हासिल होगी, वह देश की जीवनदायनी नदी गंगा के संरक्षण और कायाकल्प कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना पर खर्च की जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]