स्वतंत्र आवाज़
word map

रफाल लड़ाकू विमान 101 स्क्वाड्रन में शामिल

भारतीय वायुसेना रफाल विमानों की बेजोड़ क्षमता से और मजबूत

हासीमारा वायुसेना स्टेशन पर हुई पारंपरिक वाटर कैनन सलामी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 July 2021 12:18:14 PM

rafale fighter aircraft inducted into 101 squadron

हासीमारा (पश्चिम बंगाल)। भारतीय वायुसेना ने पश्चिम बंगाल में पूर्वी वायुकमान के हासीमारा वायुसेना स्टेशन पर समारोहपूर्वक रफाल लड़ाकू विमान को 101 स्क्वाड्रन में शामिल कर लिया है। चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने समारोह की अध्यक्षता की, जहां पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित देव ने उनका स्वागत किया। समारोह में एक फ्लाई पास्ट भी हुआ, जिसके दौरान हासीमारा वायुसेना स्टेशन केलिए रफाल विमान के आगमन की घोषणा की गई और पारंपरिक वाटर कैनन सलामी देते हुए विमान की अगवानी की गई। वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की क्षमता को और मजबूती प्रदान करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए हासीमारा में रफाल को शामिल करने की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई थी।
वायुसेना प्रमुख ने 101 स्क्वाड्रन के उस गौरवशाली इतिहास को याद किया, जिसने उन्हें 'फाल्कंस ऑफ चंब एंड अखनूर' की उपाधि दी थी। उन्होंने वायुसेना कर्मियों से उनके उत्साह और प्रतिबद्धता को नए रफाल विमानों की बेजोड़ क्षमता के साथ जोड़ने का आग्रह किया। सीएएस ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब भी और जहां भी आवश्यकता होगी स्क्वाड्रन का वर्चस्व बना रहेगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि विरोधी हमेशा उनकी उपस्थिति से भयभीत रहे। स्क्वाड्रन रफाल लड़ाकू विमान से लैस होने वाली भारतीय वायुसेना की दूसरी स्क्वाड्रन है। इस स्क्वाड्रन का गठन 1 मई 1949 को पालम में किया गया था और यह हार्वर्ड, स्पिटफायर, वैम्पायर, सु-7 और मिग-21एम विमानों का संचालन कर चुका है। इसके गौरवशाली इतिहास में 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय भागीदारी शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]