स्वतंत्र आवाज़
word map

बारामूला में राष्ट्रपति का शहीदों को नमन

कारगिल विजय पर डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पहलीबार बारामूला का दौरा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 July 2021 05:20:07 PM

president kovind laid a wreath at the dagger war memorial

बारामूला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर आज बारामूला का दौरा किया। इस अवसर पर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे भी राष्ट्रपति के साथ थे। उन्होंने 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान पर बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने वीर शहीदों को नमन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहलीबार बारामूला आए।
बारामूला डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें शहर के इतिहास की जानकारी दी, जिसमें आजादी के बाद के विभिन्न अभियानों में शहर के योगदान को रेखांकित किया गया। राष्ट्रपति ने बारामूला डिवीजन के सैनिकों से परस्‍पर बातचीत की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति गुलमर्ग गए और हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल का अवलोकन किया। राष्‍ट्रपति को हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में किए जा रहे प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]