स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-यूएस का हिंद महासागर में युद्धाभ्यास

समुद्र में नौसैनिक अभियानों का उच्चगति संचालन किया गया

दोनों देशों में अंतर संचालनीयता और रक्षा समन्वय महत्वपूर्ण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 June 2021 02:03:48 PM

bilateral exercise between indian and us forces

पोर्ट ब्लेयर। हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच दो दिवसीय एकीकृत द्विपक्षीय अभ्यास संपन्न हो गया है। भारतीय नौसेना ने वायुसेना के साथ मिलकर इस अभ्यास में अमेरिकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ भाग लिया। माना जा रहा है कि यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के बीच अंतर संचालनीयता की स्थापना करने और रक्षा समन्वय को मजबूत करने में काफी महत्वपूर्ण रहा है और इस दौरान समुद्र में उच्च गति नौसैनिक अभियानों का संचालन किया गया। इनमें वायु प्रभुत्व अभ्यास, उन्नत वायुरक्षा अभ्यास, पनडुब्बी रोधी अभ्यास, सामरिक युद्धाभ्यास और क्रॉस डेक हेलीकॉप्टर ऑपरेशन शामिल थे। युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना की गाइडेड मिसाइल स्टील्थ विध्वंसक कोच्चि, गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स तेग, मैरीटाइम एयर डॉमिनांस फाइटर मिग 29के, लंबी दूरी का समुद्री गश्ती विमान पी8आई, सीकिंग 42बी और कामोव एईडब्ल्यू हेलीकाप्टर शामिल थे।
भारतीय वायुसेना से जगुआर और सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान, अवाक्स, एईडब्ल्यू एंड सी और एयर टू एयर रिफ्यूलर विमान शामिल थे। अमेरिका की निमित्ज श्रेणी के विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन के साथ एकीकृत एफ-18 लड़ाकू विमानों, ई2डी एईडब्ल्यू एंड सी विमान और एमएच60आर एएसडब्ल्यू हेलीकाप्टर, आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस हैल्सी और टाइकॉनडेरेगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस शीलो शामिल थे। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और साझेदार सेनाओं के रूपमें साझा मूल्यों को मजबूत करने, समुद्र की स्वतंत्रता और खुली, समावेशी हिंद-प्रशांत और नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने में एक और मील का पत्थर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]