स्वतंत्र आवाज़
word map

हेलिना व ध्रुवस्त्र का परीक्षण सफल

टॉप अटैक मोड में लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम

दुनिया के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 20 February 2021 01:24:08 PM

helina and dhruvastra, helicopter test conducted in desert range

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की स्वदेशी रूपसे डिजाइन और विकसित हेलिना (आर्मी वर्जन) और ध्रुवस्त्र (एयरफोर्स वर्जन) मिसाइल सिस्टम्स के लिए संयुक्त उपयोगकर्ता परीक्षण में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर प्लेटफॉर्म से डेज़र्ट रेंज में किए गए। न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइल क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए पांच मिशन संचालित किए गए। मिसाइलों को यथार्थवादी, स्थिर और चलते हुए लक्ष्यों के खिलाफ होवर और मैक्स फॉरवर्ड फ्लाइट में फायर किया गया। कुछ मिशन त्याग किए हुए टैंकों के खिलाफ वॉरहैड्स से किए गए थे। आगे उड़ने वाले हेलिकॉप्टर से चलायमान लक्ष्य के खिलाफ मिशन चलाया गया।
हेलिना और ध्रुवस्ट्रा तीसरी पीढ़ी के लॉक ऑन बिफोर लॉंच फायर एंड फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हैं, जो डायरेक्ट हिट मोड के साथ-साथ टॉप अटैक मोड में लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम हैं। इस प्रणाली में सभी मौसम में दिन और रात वाली क्षमता है और पारंपरिक कवच वाले टैंक के साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच वाले युद्धक टैंकों को पराजित करने की क्षमता भी है। यह दुनिया के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है, अब मिसाइल सिस्टम को शामिल करने की तैयारी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ, सेना और वायुसेना को बधाई दी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने परीक्षणों में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]