स्वतंत्र आवाज़
word map

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

आखिर पुरी में रथयात्रा की महान परंपरा कायम रही

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देश से कहा-जय जगन्नाथ!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 June 2020 01:09:12 PM

jagannath rath yatra in puri

पुरी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ! केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का दिन हम सबके लिए विशेषकर ओडिशा के हमारे भाइयों-बहनों और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए शुभ दिन है। गौरतलब है कि ओडिशा के हाईकोर्ट ने इसबार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी थी, किंतु सुप्रीमकोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी, जिसके बाद ओडिशा और पूरे देश में उत्साह और आनंद का माहौल है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि यह मेरे साथ-साथ देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझा, बल्कि इस मामले का सकारात्मक हल निकले, इसके लिए तुरंत प्रयास भी किए, जिससे हमारी यह महान परंपरा कायम रही। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सलाह पर उन्होंने गजपति महाराजजी (पुरी के राजा) और पुरी के शंकराचार्य से बात की और रथयात्रा को लेकर उनके विचारों को जानकर प्रधानमंत्री को अवगत कराया। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सॉलिसिटर जनरल से बातचीत की गई। गृहमंत्री ने कहा कि मामले की गंभीरता और महत्ता को देखते हुए मामले को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने रखा गया, इसकी सुनवाई हुई और यह सुखद फैसला हम सबके सामने आया। अमित शाह ने कहा कि ओडिशा के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। जय जगन्नाथ!

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]