स्वतंत्र आवाज़
word map

लद्दाख के लिए विशिष्‍ट मॉडलों का होगा सृजन

नीति आयोग का केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन से समझौता

विकास के पेशेवरों की समर्पित टीम लद्दाख में तैनात होगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 January 2020 03:00:19 PM

niti aayog enters into an with ut of ladakh to develop a strategic plan

नई दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के साथ एक समझौता किया है। नीति आयोग अपनी प्रमुख पहल ‘बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए राज्‍यों को विकास सहायता सेवाएं’ (डी3एस-i) के माध्‍यम से इस केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन की मदद करेगा। इस समझौता ज्ञापन का निष्‍पादन नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और संयुक्‍त सचिव एमसी जौहरी की उपस्थिति में हुआ। इसपर नीति आयोग के वरिष्‍ठ सलाहकार डॉ योगेश सूरी तथा लद्दाख के उपराज्‍यपाल के सलाहकार उमंग नरूला ने हस्‍ताक्षर किए।
लद्दाख सहायता साझेदारी में उच्च प्रभाव वाली प्राथमिकता परियोजनाओं की पहचान करने, परियोजना के कार्यांवयन में तेजी लाने, संरचनात्मक स्तरीय मुद्दों का निपटान करने और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लिए विकास के विशिष्‍ट मॉडलों का सृजन करने पर जोर दिया जाएगा। नीति आयोग प्राथमिकता प्राप्त बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पहचान करने के लिए एक रणनीति का सृजन करने में केंद्रशासित प्रदेश की मदद करने तथा पहचान की गई परियोजनाओं के लिए समस्‍त लेनदेन प्रबंधन सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में विशेष रूपसे पर्यटन, सौर ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में परियोजनाओं की पहचान और विकास के लिए पेशेवरों की एक समर्पित टीम लद्दाख में तैनात होने की उम्मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]