स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतर्राष्‍ट्रीय मादक द्रव्‍य रैकेट का खुलासा

एनसीबी ने 1300 करोड़ के मादक द्रव्‍य जब्‍त किए

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर गहन जांच शुरु

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 December 2019 04:45:51 PM

narcotics control bureau logo

नई दिल्ली। भारत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी दिल्ली क्षेत्रीय इकाई और ऑपरेशंस ने एक अंतर्राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय स्तर के मादक द्रव्‍य रैकेट को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। एनसीबी ने बड़ी मात्रा में कोकीन की खेप जब्‍त की है। भारत में एनसीबी द्वारा जब्त 20 किलोग्राम कोकीन का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 100 करोड़ रुपये के लगभग है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में जब्त 55 किलोग्राम कोकीन और 200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की कुल अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1300 करोड़ रुपए है।
अखिल भारतीय स्तर के इस रैकेट में शामिल 5 भारतीय, 1 अमेरिकी, 2 नाइजीरियाई और 1 इंडोनेशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। भारत में इन साइकोट्रोपिक दवाओं की खेप कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से मंगाई गई थी। कोकीन और मेथामफेटामाइन को भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। एनसीबी की इस बरामदगी से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीयस्‍तर पर इस क्षेत्र में सक्रिय तत्‍वों पर दबाव बढ़ा है और इस कार्रवाई के बाद इससे जुड़े विभिन्न संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। एनसीबी ने इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की जांच और प्रभावी अभियोजन के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का भी गठन कर दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]