स्वतंत्र आवाज़
word map

एनएसआईसी और अरामको एशिया में करार

भारत के तेल व गैस क्षेत्र में एमएसएमई परितंत्र का विकास

वैश्विक स्‍तर पर भारतीय एमएसएमई कंपनियों को मदद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 9 December 2019 03:53:28 PM

nsic and aramco asia agreement

नई दिल्ली। भारत के तेल और गैस क्षेत्र में एमएसएमई परितंत्र के विकास के लिए एनएसआईसी और अरामको एशिया के बीच समझौता हुआ है, जिससे वैश्विक स्‍तर पर भारतीय एमएसएमई कंपनियों को वि‍क्रेता के रूपमें स्‍थापित होने में मदद मिलेगी। समझौता ज्ञापन पर एनएसआईसी की ओर से निदेशक (पी एंड एम) पी उदय कुमार और अरामको की ओर से अरामको एशिया के निदेशक मोहम्‍मद अल मुगहिराह ने हस्‍ताक्षर किए। इस अवसर पर सउदी अरब के राजदूत डॉ सैद बिन मोहम्‍मद अल सती, अरामको के रणनीतिक आपूर्ति प्रमुख अब्‍दुल्‍ला मेलफी तथा 200 से अधिक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। एमएसआईसी सूक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनीरत्‍न कंपनी है। अरामको सउदी अरब सरकार की कंपनी है, जो विश्‍व की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है। इसका कुल राजस्‍व 355 बिलियन डॉलर (2018) और अनुमानित बाज़ार मूल्‍य 1.5 ट्रिलियन डॉलर है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]