स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी को 'ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड'

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सबसे बड़ा सम्मान

स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मान से नवाजा गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 25 September 2019 05:07:01 PM

pm modi receives global goalkeeper award

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया। न्यूयॉर्क में संयुक्तराष्ट्र महासभा के सत्र से इतर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से नवाजा गया। प्रधानमंत्री ने यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान को जनांदोलन में परिवर्तित करने वाले और इसे अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने वाले भारतीयों को समर्पित किया।
ग्लोबल सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की कामयाबी भारत की जनता की बदौलत है, भारत की जनता ने इसे अपना आंदोलन बना लिया और इस क्षेत्र में वांछित परिणामों की प्राप्ति सुनिश्चित की। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस सम्मान को प्राप्त करने को निजी स्तर पर महत्वपूर्ण क्षण करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान इस बात का प्रमाण है कि जब 130 करोड़ भारतीय कोई शपथ लेते हैं तो किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में 11 करोड़ की रिकॉर्ड संख्या में शौचालयों का निर्माण किया गया, इस मिशन से देश के गरीबों और महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने के अलावा 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण ने गांवों में आर्थिक कार्यकलापों को प्रोत्साहन भी दिया। वैश्विक स्वच्छता कवरेज में सुधार लाने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अन्य देशों के साथ अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा करने को तैयार है, ताकि स्वच्छता की कवरेज बढ़ाने की दिशा में सामूहिक प्रयास किए जा सकें। प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट और जल जीवन मिशन जैसे मिशन मोड अभियानों के माध्यम से निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में किए गए भारत के प्रयासों का भी उल्लेख किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]