स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षामंत्री ने देखी राष्‍ट्रीय सामुद्रिक सजगता

नौवहन सूचना व यातायात विश्‍लेषण में महत्‍वपूर्ण भूमिका

गुरुग्राम में आईएमएसी और आईएफसी-आईओआर का दौरा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 20 August 2019 01:07:29 PM

defense minister has seen the awareness of the national maritime zone

गुरुग्राम। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुग्राम में इंफोरमेशन मैनेजमेंट एंड एनालिसिस सेंटर तथा इंफोरमेशन फ्यूजन सेंटर-इंडियन ओशन रीजन का दौरा किया। उन्‍होंने आईएमएसी और आईएफसी-आईओआर के कामकाज की समीक्षा की। नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वरिष्‍ठ नौसेना अधिकारियों ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय सामुद्रिक क्षेत्र सजगता परियोजना के तहत दोनों केंद्रों की क्षमताएं बढ़ाए जाने की जानकारी दी। एनएमडीए परियोजना को ‘सागर’ यानी सिक्‍योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन दी रीजन संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप शुरु किया गया है।
आईएमएसी एक साल में हिंद महासागर से गुजरने वाले 120,000 से अधिक जहाजों के आवागमन पर नज़र रखता है। इन जहाजों के द्वारा ले जाए जाने वाले सामान में 66 प्रतिशत कच्‍चा तेल, 50 प्रतिशत अन्‍य माल और 33 प्रतिशत थोक सामान होता है। इस तरह आईएमएसी नौवहन सूचना, यातायात विश्‍लेषण के आंकड़े जमा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह अपनी सूचनाएं उपयोगकर्ता एजेंसियों के साथ साझा करता है। रक्षामंत्री को आईएफसी-आईओआर के विषय में भी जानकारी दी गई। यह केंद्र साझेदार राष्‍ट्रों और बहुराष्‍ट्रीय सामुद्रिक एजेंसियों के सहयोग से भारतीय नौसेना ने शुरु किया है, ताकि समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। निकट भविष्‍य में केंद्र साझेदार देशों के अंतर्राष्‍ट्रीय संपर्क अधिकारियों की बैठक बुलाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]