परिवहन विस्तार परियोजनाएं स्थायी शहरी परिवर्तन को दे रही हैं गति
आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया उद्घाटनस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 7 November 2025 05:57:43 PM
गुरुग्राम। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में आज अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन और प्रदर्शनी के 18वें संस्करण का उद्घाटन किया। मनोहर लाल खट्टर ने कहाकि आज शहरी विकास केवल बुनियादी ढांचे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने के बारेमें हैकि प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक जीवन स्तर मिले। उन्होंने कहाकि सच्ची गतिशीलता का अर्थ है परिवर्तन और यह मंच उस परिवर्तन को सही दिशा में लेजाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मनोहर लाल खट्टर ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, आरआरटीएस और मेट्रो विस्तार परियोजनाएं जैसी प्रमुख पहल स्थायी शहरी परिवर्तन को गति दे रही हैं और 2047 तक विकसित भारत की नींव को मज़बूत कर रही हैं।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार, शहरी परिवहन संस्थान (भारत) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के माध्यम से संयुक्त रूपसे आयोजित कर रही है। यह संस्करण 'शहरी विकास और गतिशीलता संबंध' विषय पर केंद्रित है, जो शहरी नियोजन और गतिशीलता प्रणालियों केबीच अंतर्संबंधों और आर्थिक विकास, पर्यावरणगत स्थिरता, सामाजिक समानता और जनस्वास्थ्य पर उनके सामूहिक प्रभाव को रेखांकित करता है। मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भारत के मोबिलिटी के इकोसिस्टम को आकार देने में इस सम्मेलन के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहाकि लगभग 1100 किलोमीटर के प्रचालनगत मेट्रो नेटवर्क केसाथ भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है और शीघ्र ही दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। मनोहर लाल खट्टर ने छोटे शहरों में 10000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की, जिनमें से 100 ई-बसें गुरुग्राम केलिए निर्दिष्ट की गई हैं। उन्होंने बतायाकि मेट्रो यात्रियों की संख्या में सुधार केलिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है और आश्वासन दियाकि मंत्रालय इस संबंध में प्रभावी उपायों को लागू करने केलिए राज्यों केसाथ मिलकर काम करेगा।
मनोहर लाल खट्टर ने कहाकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी सहायक कंपनी दिल्ली मेट्रो इंटरनेशनल लिमिटेड के जरिए भारत और विदेशों में परामर्श, निर्माण, टर्नकी परियोजनाओं, प्रबंधन सेवाओं और संचालन एवं रखरखाव संबंधी परियोजनाओं के क्रियांवयन केलिए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से नोडल एजेंसी के रूपमें कार्य करेगा। मनोहर लाल खट्टर ने कहाकि यहभी डीएमआरसी अपनी सहायक कंपनी के जरिए देशभर में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) की योजना, समन्वय और प्रबंधन में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को सहयोग देने केलिए एक नोडल संगठन के रूपमें कार्य करेगी। आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू भी इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने कहाकि मोबिलिटी केवल परिवहन का एक साधन नहीं है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास का भी प्रेरक है। उन्होंने कहाकि ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जैसी पहल शहरी गतिशीलता में बदलाव ला रही हैं और पूरे भारत में यात्रियों के अनुभव को बेहतर बना रही हैं।
आवास एवं शहरी कार्य सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने भारतीय शहरों की जीवन क्षमता और स्थिरता को बढ़ाने केलिए एकीकृत शहरी विकास और गतिशीलता योजना के महत्व पर बल दिया। मनोहर लाल खट्टर ने सीएनजी से परिवर्तित एक रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक ऑटो में सवारी की। यह पहल टिकाऊ और समावेशी शहरी परिवहन में भारतीय नवोन्मेषण को रेखांकित करती है। सम्मेलन में हरियाणा सरकार के अपर मुख्य सचिव (परिवहन) डॉ राजा शेखर वुंडरू और जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ चंद्रशेखर खरे, केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशक, परिवहन उपक्रमों के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ, शैक्षणिक, शोध संस्थानों के प्रतिनिधि, प्रोफेशनल और शिक्षाविद उपस्थित थे।