स्वतंत्र आवाज़
word map

औद्योगिक विकास के मेले में निशंक की घोषणाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

विकास मेले में निशंक-nishank in development fair

रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को रूद्रप्रयाग में मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि के समापन अवसर पर कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने इस मेले के आयोजन के लिए दो लाख रुपये, रूद्रप्रयाग में महाकवि कालिदास के नाम पर संस्कृत शोध संस्थान स्थापित करने, 26 करोड़ रुपये की लागत से तल्ला नागपुर पेयजल योजना की स्वीकृति, अगस्त्यमुनि में इण्डोर स्टेडियम निर्माण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भणज के उच्चीकरण, कालीमठ-त्यूरली, नागजगई-तिनसोली मोटर मार्ग की स्वीकृति देने और जनता इण्टर कालेज बड़मा के प्रांतीयकरण की घोषणा की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने अनुसूइया प्रसाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का निर्माण शहादतों के बाद हुआ है, इसलिये शहीदों की भावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास में सहयोग करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से मंदाकिनी मेले में स्वयं सहायता समूह और काश्तकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये एवं तृतीय को 50 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी। जिलाधिकारी को मेले के स्थायी मंच के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने तथा निर्धन लोगों को सोलर लाइट वितरण करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।
छात्रसंघ समारोह में मुख्यमंत्री ने छात्रों से मन को दृढ़ बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और उनसे हम सभी की आशाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उत्तराखण्ड को शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। आज उत्तराखण्ड देश का ऐसा विशिष्ट राज्य है जहां आईएएस अकादमी, आईएफएस अकादमी, सैन्य अकादमी, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, एम्स, दून विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय, गढ़वाल विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृति विश्वविद्यालय आदि एक साथ उपस्थित हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए समूह ग के 22 हजार पदों पर शीघ्र ही भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने विद्यालय की पत्रिका ‘मंदाकिनी’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेन्द्र अजय, जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज नेगी, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, पुलिस अधीक्षक आर डिमरी सहित जन प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]