स्वतंत्र आवाज़
word map

सब-सोनिक क्रूज प्रक्षेपास्‍त्र 'निर्भय' का परीक्षण

परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम क्रूज मिसाइल निर्भय

देश में विकसित लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 15 April 2019 06:34:49 PM

long range sub-sonic cruise missile nirbhay

चांदीपुर (ओडिशा)। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने देश में विकसित लम्‍बी दूरी तक मार करने वाले सब-सोनिक क्रूज प्रक्षेपास्‍त्र ‘निर्भय’ का आज चांदीपुर ओडिशा परीक्षण स्‍थल से सफल परीक्षण किया। काफी कम ऊंचाई पर वे-प्‍वाइंट नेवीगेशन का इस्‍तेमाल करते हुए बूस्‍ट फेज, क्रूज फेज का परीक्षण और दोबारा परीक्षण करने के उद्देश्‍य से यह छठा विकास उड़ान परीक्षण है। निर्भय मिसाइल सभी मौसम में काम करने वाली, कम लागत, लंबी दूरी की परंपरागत और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल है। इसको टेकऑफ के लिए ठोस रॉकेट बूस्टर द्वारा संचालित किया जाता है। यह मिसाइल ब्रह्मोस मिसाइल की कमी को पूरा करती है, क्योंकि ब्रह्मोस मिसाइल की सीमा 290 किलोमीटर है और यह उससे अधिक दूर तक जा सकती है।
सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय कई लक्ष्यों के बीच हमला करने में सक्षम है। मिसाइल विभिन्न ऊंचाई 500 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। यह दुश्मन के रडार से बचने के लिए नीची ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकती है। परीक्षण के समय इसको लम्‍बवत छोड़ा गया और इसके बाद वह क्षितिज के समांतर दिशा में बढ़ गया, उसका बूस्‍टर अलग हो गया, पंख असरदार तरीके से काम करने लगे, इंजन चालू हो गया और उसने सभी नियत दिशाओं में भ्रमण किया। प्रक्षेपास्‍त्र ने काफी कम ऊंचाई पर क्रूज की जहाज रोधी प्रक्षेपास्‍त्र तकनीक का प्रदर्शन किया। समूची उड़ान पर इलेक्‍ट्रो ऑप्टिकल ट्रेकिंग प्रणालियों, रेडारों और जमीनी टेलीमेट्री प्रणालियों से पूरी नज़र रखी गई। इन्‍हें पूरे समुद्र तट पर तैनात किया गया था। मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे कर लिए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]