स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-सर्बिया में द्विपक्षीय व्‍यापार में वृद्धि

सर्बियाई शिष्‍टमंडल की उपराष्‍ट्रपति के साथ बातचीत

भारत और सर्बिया के रिश्‍ते ऐतिहासिक-वेंकैया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 4 May 2018 01:34:49 PM

m. venkaiah naidu with the first deputy pm and minister of foreign affairs of serbia

नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत और सर्बिया में परस्‍पर विश्‍वास एवं समझ पर आधारित एक विशेष संबंध है और दोनों देश 70 वर्ष के राजनयिक संबंधों का स्‍मरण करते हुए अपने ऐतिहासिक रिश्‍तों को लेकर गर्व का अनुभव करते हैं। उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में भारत यात्रा पर आए सर्बिया के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मामले मंत्री इविका डेकिक के नेतृत्‍व में सर्बिया के शिष्‍टमंडल के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। उपराष्‍ट्रपति ने सर्बिया के उपप्रधानमंत्री को कोसोवो मुद्दे पर भरोसा दिलाया और कहा कि भारत के सैद्धांतिक पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है तथा वह कोसोवो की एकपक्षीय स्‍वतंत्रता की घोषणा को मान्‍यता नहीं देता। उन्होंने सर्बिया में योग की लोकप्रियता की सराहना की और पूरे सर्बिया में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के व्‍यापक आयोजन की प्रशंसा भी की।
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत ने यूनेस्‍को, विश्व कस्‍टम संगठन, इंटरपोल आदि समेत विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय एजेंसियों की सदस्‍यता के लिए कोसोवो के आवेदन का विरोध किया है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि सर्बिया के साथ द्विपक्षीय व्‍यापार में सुधार लाने की असीमित गुंजाइश है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें यह जानकर खुशी हुई है कि भारत और सर्बिया के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार हाल के वर्ष में बढ़ा है और यह बढ़कर 2017 में लगभग दो सौ मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत विश्‍व में सबसे तेज़गति से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था है और यहां विभिन्‍न आर्थिक सुधार आंरभ किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सर्बिया की कंपनियां बी-टू-बी मॉडल के जरिए भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में भागीदारी का लाभ उठा सकती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]