स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में हवाई कंपनियों का गंतव्य बाज़ार

गोवा में पर्यटन व कार्गो हब विकसित करने के प्रयास

प्रभु ने लिया पुनर्रोद्धार व मरम्मत कार्यों का जायजा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 April 2018 12:37:09 PM

union civil aviation minister suresh prabhu

पणजी/ नई दिल्ली। केंद्रीय नागरविमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी सहयोगियों के माध्यम से गोवा को एक पर्यटन स्थल और कार्गो हब के रूपमें विकसित करने का प्रयास कर रही है। सुरेश प्रभु ने डाबोलिम हवाई अड्डे पर पुनर्रोद्धार और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया और मीडिया से बातचीत में बताया कि डाबोलिम हवाई अड्डे पर 300 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्रोद्धार व मरम्मत का कार्य चल रहा है, यहां जुलाई तक नए बहुस्तरीय पार्किंग परिसर का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डाबोलिम हवाई अड्डे पर गोवा पर्यटन विभाग को टैक्सी सेवा संचालन के लिए एक काउंटर आवंटित किया जाएगा और एक अन्य काउंटर राज्य सरकार को भी आवंटित किया जाएगा, इस काउंटर से राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों, स्मृति चिन्हों और सब्जियों का विक्रय करेगी।
नागरविमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कार्गो परिवहन के माध्यम से किसानों की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंच बनेगी। उन्होंने कहा कि गोवा में दो हवाई अड्डों के संचालन से यात्रियों की संचालन क्षमता में तीन गुनी वृद्धि होगी। सुरेश प्रभु ने जानकारी देते हुए कहा कि कौशल विकास और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रमों के लिए नागरविमानन मंत्रालय विश्व बैंक और अन्य बड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहा है, ताकि गोवा को एक गंतव्य बाज़ार के रूपमें विकसित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्तांसा एयरलाइंस जैसी बड़ी हवाई कंपनियों ने भारत में गंतव्य बाज़ार का हिस्सा बनने में रूचि दिखाई है, इससे नागरविमानन मंत्रालय और अन्य संबंधित क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे और इससे गोवा का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि मोपा हवाई अड्डे का संचालन सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, कृषि राज्यमंत्री विजय सरदेसाई, राजस्व मंत्री रोहन खाउंटे और परिवहन मंत्री सुदीन धावलिकर भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]