स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 July 2025 05:05:35 PM
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने केलिए नई पीढ़ी की ट्रेनें शुरू करना, स्टेशनों का पुनर्विकास करना, पुराने कोचों को नए एलएचबी कोचों में अपग्रेड करना जैसे कई कदम पिछले दशक में रेलयात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने में मददगार साबित हुए हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ऐसी ही पहल केतहत रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र के 40वें स्थापना दिवस पर इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नया ऐप RailOne लॉंच किया है, जिसका उद्देश्य रेलवे केसाथ यात्रियों के संपर्क को और ज्यादा सुदृढ़ करना है।
रेलमंत्री ने इस अवसर पर रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र की टीम को बधाई दी और उससे भारतीय रेलवे के डिजिटल कोर को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का कहा। रेलमंत्री ने मौजूदा आधुनिक यात्री आरक्षण प्रणाली को अपग्रेड करने केलिए सीआरआईएस टीम की भी सराहना की। आधुनिक यात्री आरक्षण प्रणाली चुस्त, बहुभाषी और मौजूदा लोड से 10 गुना अधिक भार संभालने केसाथ प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ करने में सक्षम है। इसमें सीट चयन और किराया कैलेंडर केलिए उन्नत कार्यक्षमताएं तथा दिव्यांगजनों, छात्रों और रोगियों आदि केलिए एकीकृत विकल्प हैं। गौरतलब हैकि रेलवे भारत की विकास यात्रा का विकास इंजन बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित है और रेलवन ऐप का शुभारंभ रेल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण और हर यात्री को विश्वस्तरीय गतिशीलता प्रदान करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
RailOne ऐप एक व्यापक ऑल इन वन एप्लीकेशन है, जिसमें उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस है। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर पर डाउनलोड केलिए उपलब्ध है। यह सभी यात्री सेवाओं को एकीकृत करता है जैसे-अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट पर 3 प्रतिशत छूट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत निवारण, ई-कैटरिंग, पोर्टर बुकिंग और लास्ट-माइल टैक्सी। आईआरसीटीसी पर आरक्षित टिकटें उपलब्ध रहेंगी। आईआरसीटीसी केसाथ साझेदारी करने वाले कई अन्य वाणिज्यिक ऐप्स की तरह RailOne ऐप को भी आईआरसीटीसी ने अधिकृत किया है। रेलवन में सिंगल साइनऑन की सुविधा है, जिसमें mPIN या बायोमेट्रिक के ज़रिए लॉगिन किया जा सकता है, यह मौजूदा रेल कनेक्ट और UTS क्रेडेंशियल को सपोर्ट करता है। यह ऐप जगह की बचत करता है, क्योंकि इसमें कई ऐप इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती।