स्वतंत्र आवाज़
word map

खजुराहो को उड़ान प्रशिक्षण संस्थानों की सौगात

खजुराहो की संस्कृति को आधुनिकता से जोड़ने का संकल्प है-सिंधिया

खजुराहो से वाराणसी केबीच सीधी फ्लाइट चलाने की भी घोषणा की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 25 July 2023 05:16:45 PM

gift of flying training institutes to khajuraho

खजुराहो। भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने खजुराहो में तीन उड़ान प्रशिक्षण संगठनों का उद्घाटन किया है, जिनसे मध्य प्रदेश में कुल एफटीओ की संख्या छह हो जाएगी-खजुराहो में तीन, इंदौर में एक, सागर में एक और गुना में एक। नागरिक उड्डयन मंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहाकि ये छह उड़ान प्रशिक्षण संस्थान युवाओं के जरिए खजुराहो के विकास में योगदान सुनिश्चित करने का प्रमुख माध्यम भी बनेंगे। इस मौके पर ज्योदिरादित्य सिंधिया ने शीघ्रही खजुराहो से वाराणसी केबीच वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट सेवा की भी घोषणा की।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहाकि यह खजुराहो केलिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जिस खजुराहो केपास संस्कृति का इतना बड़ा भंडार है, उसे आधुनिकता केसाथ जोड़ना हमारा संकल्प है और यह तभी सम्भव है, जब यहां उड़ानों की बौछार हो। उड्डयन मंत्री ने कहाकि बीते नौ वर्ष में नागर विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं, देश में हवाई अड्डे, जल हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 148 हो गई है, जिसे आनेवाले 4 साल में हम 200 से अधिक कर पाएंगे, वहीं विमान क्षमता 400 से बढ़कर 700 हुई है यानि 75 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जिसे हम चार से पांच साल में 1200 से 1500 तक ले जाएंगे। उन्होंने बतायाकि 2016 में देश में केवल 28 फ्लाइंग अकादमी थी, जो अब 57 हो गई हैं। उन्होंने कहाकि पिछले वर्ष 1135 कमर्शियल पायलट्स लाइसेंस नागर विमानन निदेशालय ने जारी किए, जो अपने आपमें एक कीर्तिमान हैं, इस वर्ष मात्र पांच महीने में वह संख्या बढ़कर 731 हो गई है।
खजुराहो में उड़ान प्रशिक्षण संगठनों में इंडियन फ्लाइंग एकेडमी शौर्य फ्लाइट सिम प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत खजुराहो हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया है। इसने 5 विमान अधिग्रहित किए हैं, जिनमें से 4 पहले ही आ चुके हैं। इन 4 विमानों में से 3 एकल इंजन विमान हैं, जिनमें दो डायमंड डीए 40, एक इवेक्टर और एक मल्टी इंजन विमान डायमंड डीए 42 शामिल हैं। भारतीय फ्लाइंग अकादमी मेंप्रति बैच उड़ान प्रशिक्षण केलिए 40 छात्रों की क्षमता होगी और एफटीओ में प्रति वर्ष 2 बैच होंगे। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी हेलीकॉप्टर एफटीओ एशिया का पहला वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण संस्थान है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के बेड़े में वर्तमान में दो रॉबिंसन आर44 हेलीकॉप्टर हैं और एक समय में उड़ान प्रशिक्षण के लिए 20 छात्रों की क्षमता है।
फ्लाईओला एविएशन अकादमी का फिक्स्ड विंग एफटीओ मल्टी-इंजन प्रशिक्षण विमान पर प्रशिक्षण दे रहा है, जिसे उच्च प्रदर्शन वाला विमान माना जाता है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के ट्रेनर बेड़े में शामिल हैं-एकल इंजन विमान में 2 सेसना 172 विमान और 4 मल्टी इंजन विमान में 3 किंग एयर सी 90ए विमान एवं 1 सुपर किंग एयर बी200 विमान। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी एक बैच में 20 कैडेट्स को प्रशिक्षित कर सकती है। इसके लिए एफटीओ के पास 4 फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। इस दौरान खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा, सचिव नागर विमानन मंत्रालय राजीव बंसल, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश शिव शेखर शुक्ला, संयुक्त सचिव नागर विमानन मंत्रालय असंगबा चुबा आओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]